Javed Jaffery Son Meezan Khan: दिग्गज एक्टर/कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने साल 2019 में फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनका चेहरा और स्माइल दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद भले ही वह फिल्मों में नजर नहीं आए, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस से जुड़े रहने के लिए वह कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
मीजान ने दो हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयरकी थी, जिसमें उन्होंने केवल टावल लपेटकर मिरर सेल्फी ली है। इस फोटो में मीजान की फिटनेस देख फैंस काफी हैरान हैं। मीजान के एब्स अच्छे-अच्छे बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं।
हाल ही में मीजान ने सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बीच में मीजान हैं और उनके एक तरफ सलमान और दूसरी तरफ शाहरुख हैं। शाहरुख ने काल रंग का कुर्ता पजामा पहना है और सलमान ने ग्रे सूट पहना है। वहीं मीजान बीच में ब्लैक पर रेड एंब्रॉयड्री वाला कुर्ता पहने खड़े हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि फिल्म ‘पठान’ कल थिएटर में रिलीज हो रही है।
जावेद की बेटी भी हैं बेहद खूबसूरत
बता दें कि जावेद जाफरी के बेटे मीजान के अलावा उनकी एक बेटी भी है। उनकी बेटी का नाम अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaafer) है। वह सोशल मीडिया पर किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोविंग काफी अधिक है। उनकी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आती हैं। हाल ही में अलाविया ने लहंगे में अपनी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अलाविया फैशन आइकन बन चुकी हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है। कुछ समय पहले उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उनमें जो ड्रेस अलाविया ने पहनी थी,वह बेहद खास थी। अलाविया ने बताया था कि उसे धागे से बुना गया एक जाल है।