बिगबॉस 16 अपने कंटेंट से ज्यादा मंडली को लेकर चर्चा में था, वो मंडली जिसमें साजिद खान, शिव ठाकरे, निमृत कौर, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे और तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक थे। शो के अंदर तमाम कोशिशों के बाद भी ये मंडली नहीं टूटी, लेकिन शो के खत्म होने के बाद आलम कुछ और ही है। शो के विनर रैपर एमसी स्टैन और अब्दू की दोस्ती में दरार आ गई है। पहले अब्दू ने मीडिया को बताया था कि एमसी उनके बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं, अब उनका कहना है कि रैपर की टीम ने उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ की।

अब्दू को स्टैन के फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल अब्दू ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा था कि स्टैन उनका फोन नहीं उठा रहे हैं और उन्हें लेकर गलत खबरें फैला रहे हैं। उन्हें स्टैन के फैंस परेशान कर रहे हैं। इसके बाद दोनों एक ही समय पर बेंगलुरु में थे, जहां अब्दू के साथ गलत बर्ताव किया गया।

अब्दू की टीम ने मीडिया को बताया कि 11 मार्च को दोनों लोग बैंगलुरु में थे, जहां स्टैन का कॉन्सर्ट था। अब्दू इसमें जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां एंट्री नहीं मिली। स्टैन के मैनेजर ने अब्दू से कहा कि वह नहीं चाहते कि अब्दू शो पर आएं।

ये भी कहा जा रहा है कि अब्दू टिकट लेकर शो में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें स्टैन की टीम ने रोक दिया। इतना ही नहीं उन्हें बुरा भला तक कहा गया। अब्दू की टीम के मुताबिक उनकी गाड़ी को स्टैन की टीम ने तोड़ दिया। अब्दू की मानें तो उन्हें स्टैन के साथ गाने के लिए दो ऑफर मिले हैं, लेकिन स्टैन ऐसा नहीं चाहते।

बिगबॉस विनर बनने के बाद एमसी स्टैन लगातार सुर्खियों में हैं। पहले उनका इंदौर वाला कॉन्सर्ट कैंसिल हुआ और अब उनका मारपीट का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमसी एक प्रोग्राम से निकल रहे हैं और उनके फैंस सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच उनका किसी के साथ झगड़ा हो जाता है और वह अपना आपा खो देते हैं। वह उसे मारने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन वह मौजूद लोग उन्हें रोक लेते हैं।

अब्दू रोजिक वाले मामले और मारपीट के इस वीडियो के बाद एमसी स्टैन को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे इंसान को विनर क्यों बनाया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिग बॉस जीतने के बाद स्टैन के तेवर बदल गए हैं।