scorecardresearch

Kangana Ranaut Birthday: भारत की आजादी को ‘भीख’ बताने से लेकर उद्धव ठाकरे संग पंगे तक, जानें कंगना के बड़े विवाद

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।

Kangana Ranaut On Same Gender Marriage
सेम जेंडर मैरिज पर कंगना रनौत का रिएक्शन। (फोटो-इंस्टाग्राम kanganaranaut)

कंगना रनौत 23 मार्च को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। कंगना का जीवन शुरू से ही काफी चुनौतियों से भरा रहा है। चाहे बचपन में घर से भागना हो या बॉलीवुड में ही काम करते हुए इंडस्ट्री से लोगों से पंगा लेना हो, वह हमेशा किसी न किसी विवाद से घिरी रहती हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने इंटरनेट पर उनके जन्मदिन की तारीख को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि वामपंथियों ने इसे हाईजैक कर लिया है, जिसके कारण उनका जन्मदिन गलत दिखाया जाता है। ये एक छोटा सा बयान था, कंगना तो कई बड़े विवादों में रह चुकी हैं। हम आपको आज उनकी लाइफ की कुछ बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताने वाले हैं।

भारत की आजादी को लेकर दिया था बयान
अपने एक पुराने बयान में कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को असली आजादी साल 2014 में मिली थी, जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई थी। उन्होंने कहा था कि 1947 में मिली आजादी भीख थी। उन्होंने कहा था,”सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा। ये उस वक्त की बात है जब कंगना का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था।

उद्धव ठाकरे संग हुई थी कंगना रनौत की टक्कर
साल 2020 में कंगना रनौत और महाराष्ट्र के उस वक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार के बीच जमकर बवाल हुआ था। उस वक्त कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस को बीएमसी ने धराशाही कर दिया था। तब कंगना ने ठाकरे को श्राप दिया था और कहा था ‘आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा’। इसके बाद जब साल 2022 में ठाकरे की सरकार में उठापटक हुई तो कंगना का पुराना बयान खूब वायरल हुआ था।

करण जौहर पर लगाया था नेपोटिज्म का आरोप
बॉलीवुड में रहकर कंगना ने बॉलीवुड वालों से बैर पाला है। उन्होंने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में ही कहा था कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो करण उसमें करण मूवी माफिया, बाहर से आए लोगों को लेकर असहिष्णु है और नेपोटिज्म को बढ़ावा देता है।

तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बताया था ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस
कंगना अपने बयानों से कई लोगों पर हमलावर होती आई हैं। एक बार उन्होंने स्वरा और तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेसेस बताया था। एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारें में बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था,”एक ना एक दिन वह हारेंगी ही क्योंकि कल के दिन कई जरूरतमंद लोग उनसे मिलेंगे तो वह कहेंगे की केवल कंगना को ही नेपोटिज्म से ही प्रॉब्लम है। वह तो करण को प्यार करते हैं। कंगना ने ब्री-ग्रेड मुद्दे पर कहा कि वहीं अगर यह एक्ट्रेसेस भी करण से प्यार करती हैं तो वह क्यों बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं? दोनों ही आलिया और अनन्या पांडे से ज्यादा बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तो आपको काम क्यों नहीं दिया जाता है?”

कंगना ने शबाना आजमी से भी लिया था पंगा
साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के दौरान शबाना आजमी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थीं। उस वक्त कंगना ने उन्हें टुकड़े होंगे वाले गैंग के साथ खड़े होने वाली बताया था। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग असलियत में कल्चरल एक्सचेंज की बात करते हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 06:15 IST
अपडेट