जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ से मिलने के लिए उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव से दो बहनें घर से भाग निकलीं। लेकिन उन्हें अगले ही दिन बरामद कर लिया गया। दोनों बहनें टाइगर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘बागी’ से इस कदर प्रभावित हुईं कि टाइगर श्रॉफ से मिलने मुंबई जाने की हसरत लिए घर से निकल गईं। उनके गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एक आश्रम के पास से बरामद कर लिया, जहां वे झाड़ियों में छिपी थीं।

Read Also: Baaghi की श्रद्धा कपूर के बारे में जानें 10 दिलचस्प बातें

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को थाना हाईवे क्षेत्र के गांव खामिनी निवासी 15 और 12 वर्ष की दो सगी बहनों के घर से गायब हो जाने की सूचना मिली। वे सोमवार की शाम शौच के बहाने घर से निकली थीं और दूसरे दिन सुबह तक घर नहीं पहुंची थीं। परिजन सभी जगह ढूंढ़ चुके थे।

उन्होंने बताया कि सुबह जब सभी बस अड्डों, स्टेशनों आदि को खंगाला जा रहा था तो तभी भूतेश्वर स्टेशन के पास स्थित श्रीजी बाबा आश्रम से सटी झाड़ियों में छिपी दोनों बहनें डरी-सहमी नजर आईं। इन बहनों ने पूछताछ में बताया कि वे ‘बागी’ फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ से मिलना चाहती थीं। इसीलिए टाइगर से मिलने की आस में मुंबई जाने की हसरत लिए घर से निकल पड़ी थीं।

Read Also: पहली बार बिकिनी में नजर आईं श्रद्धा कपूर, देखें हॉट तस्वीरें

उन्होंने बताया कि वे इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती’ भी देख चुकी हैं और तभी से वे उससे मिलना चाहती थीं। इसके साथ ही स्वीकार किया कि उन्होंने अपने परिजनों के पैसे चुराए हैं।