-
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्राफ अभिनीत Baaghi फिल्म 'A Rebel For Love' टैगलाइन के साथ आ रही है। ''बागी' रॉनी और सिया की प्रेम कहानी है। रॉनी और सिया अपने प्यार को पाने के लिए बागी हो जाते हैं। मूवी का निर्देशन सबीर खान ने किया है। फिल्म शुक्रवार (29 अप्रैल) को रिलीज हो रही है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बागी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बारे में 10 दिलचस्प बातें… (Photo Source:Instagram)
-
बागी में पहली बार एक्शन रोल कर रहीं श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी जिंदगी में कई बार ऐसा हुआ कि उनका ऑडिशन लिया गया और बताया गया कि उन्हें फिल्म के लिए चुन लिया गया है। उन्होंने केक काट कर इसका जश्न भी मना लिया, पर इसके बाद उनके पास फोन आया कि आपका रोल किसी और को चला गया है। उनका कहना है कि वह इंडस्ट्री में अपने पिता (शक्ति कपूर) के दम पर कभी आगे नहीं बढ़ी हैं। (Photo Source:Instagram)
-
बागी में श्रद्धा के हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। टाइगर ने कहा था कि श्रद्धा पहली लड़की हैं, जिसे लेकर उनके मन में लगाव महसूस हुआ। यानी फर्स्ट क्रश। लेकिन श्रद्धा का फर्स्ट क्रश हृतिक रोशन हैं। हालांकि, टाइगर के साथ वह स्कूल में पढ़ी हैं। (Photo Source:Instagram)
-
श्रद्धा कपूर ने फिल्मों में आने से पहले बोस्टन यूनिवर्सिटी से थिएटर की पढ़ाई शुरू की थी, हालांकि एक साल बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। 2010 में 'तीन पत्ती' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ले ली। (Photo Source:Instagram)
-
श्रद्धा को अपने पिता(शक्ति कपूर) की सारी फिल्में अच्छी लगती हैं। उनकी पसंदीदा मूवी अंदाज अपना-अपना है। लेकिन, बतौर एक्टर वे अमिताभ बच्चन को पसंद करती हैं।(Photo Source:Instagram)
-
श्रद्धा को बागवानी बहुत पसंद है। उनके घर में उनका पर्सनल गार्डन है। उन्हें विशेषकर गुलाब, तुलसी, एलोविरा, मनी प्लांट, मोगरा और अन्य छोटे पौधे लगाना पसंद हैं। श्रद्धा अपने गार्डन में पौधों की देखभाल खुद करती हैं। जब वे अपने घर से बाहर होती हैं तो अपने घर पर स्टाफ को पौधों का ख्याल रखने के लिए बोलकर जाती हैं। (Photo Source:Instagram)
-
श्रद्धा कपूर तकनीक से ज्यादा नहीं जुड़ी रहतीं, लेकिन वे अपने फैन्स से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए जरूर जुड़ी रहती हैं। श्रद्धा को अपने फैन्स से इंटरेक्ट करना अच्छा लगता है। वे अपने फैन्स की भावनाओं का सम्मान करती हैं और उनका मानना है कि एक्टर केवल फैन्स की वजह से ही होते हैं। (Photo Source:Instagram)
-
समुद्र किनारे रहने वाली श्रद्धा को समुद्र देखना बहुत अच्छा लगता है। वे जैसे ही सुबह उठती हैं तो समुद्र देखना पसंद करती हैं। श्रद्धा एक पारिवारिक लड़की हैं और वे अपने परिवार के साथ ही अपना समय बिताती हैं। लगभग हर एक समारोह वे अपने परिवार के साथ ही मनाती हैं। श्रद्धा ने एक रिपोर्ट में कहा था, 'मैं असल जिंदगी में शर्मिली हूं। मैं ज्यादा सामाजिक प्राणी नहीं हूं। मैं मेरे दोस्तों और परिवार के लोगों के सामने ही खुली हुई हूं। अभी मैं कुछ ज्यादा बोलने लगी हूं, पहले मैं बहुत कम बोलती थी।'(Photo Source:Instagram)
-
श्रद्धा कपूर अपने डॉग शायलो से बहुत जुड़ी हुई हैं। श्रद्धा डॉग लवर हैं और उनका डॉग शायलो भी उनसे बहुत ज्यादा जुड़ा हुआ है। जब भी श्रद्धा को वक्त मिलता है वो शायलो के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं। श्रद्धा अपने डॉग के खानपान का पूरा ध्यान रखती हैं। उन्होंने शायलो की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। (Photo Source:Instagram)
-
श्रद्धा अपने फैन्स को हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखने की सलाह देती हैं। श्रद्धा बताती हैं कि घर का बना हुआ हल्का खाना खाना चाहिए और जंक फूड से दूर रहना चाहिए। साथ ही वे स्कीन और बालों के लिए विटामिन-सी के सेवन की भी सलाह देती हैं। (Photo Source:Instagram)
