-
श्रद्धा कपूर अप्रेल में रिलीज होने वाली बागी मूवी में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं। श्रद्धा मूवी में बिकिनी पहनें दिखेंगी। श्रद्धा का पूरे फिल्मी करियर का बिकिनी सीन का यह पहला अनुभव था, हालांकि, श्रद्धा का कहना है कि यह अनुभव उनके लिए अच्छा रहा।
-
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए श्रद्धा ने बताया कि यह मेरा पहला अनुभव था। हम लोग क्राबी में शूटिंग कर रहे हैं और यह अच्छा रहा। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी लोगों को भी पसंद आएगा।
-
श्रद्धा ने इस मूवी में एक्शन सीन भी किए हैं। किसी मूवी में एक्शन सीन श्रद्धा ने पहली बार किए हैं।
-
श्रद्धा का कहना है कि जब मुझे यह मूवी ऑफर हुई तो मैंने उम्मीद की थी मुझे एक्शन सीन करने को मिलेंगे। मुझे खुशी हुई कि मुझे मूवी में एक्शन सीन करने को मिले।
-
मूवी प्यार के लिए बगावत करने वाले दो प्रेमियों के बारे में हैं। टाइगर श्राफ और श्रद्धा दोनों प्यार के लिए बगावत पर उतर आते हैं।
-
मूवी में टाइगर और श्रद्धा दोनों लिप लॉक करते हुए भी नजर आएंगे। इससे पहले श्रद्दा कपूर आशिकी-2 में बारिश में किस करते हुए नजर आई थीं।
-
प्यार के लिए सभी परंपराओं को तोड़कर अपना प्रेम पाने वाली दो प्रेमियों की यह कहानी 29 अप्रेल को रिलीज होगी।
-
यह पहली बार है कि श्रद्धा और टाइगर दोनों मूवी में एक दूसरे के अपॉजिट नजर आएंगे। टाइगर ने इससे पहले हीरोपंती मूवी की है, जबकि श्रद्धा कई मूवीज में का कर चुकी हैं।
-
