बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को आज 14 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर मान्यता ने संजय को खूबसूरत तरीके से बधाई दी है। उन्होंने संजय दत्त का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें संजय मान्यता के पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि मान्यता का चेहरा इस वीडियो में नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में संजय बैठकर उनके पैरों को दबा रहे हैं। मान्यता ने अपने पति की ये वीडियो शेयर करते हुए उनके लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।

मान्यता ने लिखा है, आपके साथ जितने दिन बिताए वो बेस्ट हैं, आप जो हैं मैं आपसे उसके लिए प्यार करती हूं, शादी की सालगिरह मुबारकर हो। हैशटैग 14”। उनकी इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

कोई उनकी वीडियो की तारीफ कर रहा है, तो एक यूजर ने लिखा, ”लगे रहो मुन्ना भाई।” जहां एक तरफ मान्यता ने संजू को एनीवर्सरी पर विश किया है। वहीं दूसरी ओर संजू ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म शमशेर की रिलीजिंग डेट की जानकारी दी है।

संजय दत्त की जिंदगी एक खुली किताब है। उनकी गर्लफ्रेंड, शादी और उनके जेल जाने तक के किस्से सबके सामने है। उनकी बायोपिक संजू में दर्शकों को उनकी जीवन से खुलकर रूबरू कराया गया है। उन्होंने साल 2008 में मान्यता से तीसरी शादी की थी। मान्यता के साथ शादी का फैसला संजू के जीवन का बड़ा फैसला था। जिसे लेकर उनका परिवार उनसे काफी नाराज था। हालांकि दोनों का रिश्ता फैंस को बेहद पसंद आता है।

बता दें कि साल 2020 में संजय दत्त कैंसर से पीड़ित हो गए थे। इस वक्त जो उनकी ताकत बन उनके साथ खड़ा था वो उनकी पत्नी मान्यता थीं। संजय दत्त के कुल 3 बच्चे हैं। पहली पत्नी स्वर्गीय ऋचा शर्मा से उनकी बेटी त्रिशला है। मान्यता और संजू के 11 साल के जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा हैं। मान्यता दत्त का असली नाम सारा है। उनका जन्म दुबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद मान्यता नाम दिया गया।