भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। जिसके बाद आप विधायक नरेश बल्यान ने उन्हें करारा जवाब दिया है। ट्विटर पर चल रही दोनों की इस बहस में तमाम यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।

दरअसल ये सारी बहस अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल के ट्वीट से शुरू हुई। केजरीवाल ने सूरत की जनता से कहा था कि अगर पार्टी वहां सत्ता में आती है तो सभी को बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसपर पाटिल ने संस्कृत में ट्वीट करते हुए लिखा,”वचनं किम् दरिद्रता, अर्थात शब्दों में हम गरीब क्यों बने?” इस ट्वीट को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा,”पाटिल साहिब, ये केजरीवाल की गारंटी है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। जनता का फायदा हो रहा है। आप गुजरात की जनता का विरोध क्यों कर रहे हो?”

मनोज तिवारी ने यूं कसा तंज:

केजरीवाल के इस ट्वीट पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने लिखा,”दिल्ली से किए वायदो की ओपन डिबेट कर लेते हैं, सेंट्रल पार्क दिल्ली में। आप जनता के विरोधी नहीं हो तो सामने आओ और बताओ। अरविंद केजरीवाल जी तारीख और समय आप बता दो।”

आप विधायक बोले-हमारी तरफ से दीपक कलाल करेगा बहस:

आप विधायक नरेश बल्यान ने मनोज तिवारी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,”मुख्यमंत्री से बहस करना चाहते हो तो अपने किसी बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्री को बुलाओ। मैं बहस की तारीख और समय फाइनल करवाता हूं। अगर सांसद हो तो उसके लिए दिल्ली का एक विधायक काफी है। और अगर ग्वैया-नचनिया के नाते बहस करना चाहते हो तो हमारी तरफ से दीपक कलाल बहस करेगा। बताओ टाइम फिक्स करें?”

यूजर्स ने कुछ यूं दिया रिएक्शन:

इस बहस में कई यूजर्स ने भी टिप्पणी की है। द अवसर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”लेकिन सर दिल्ली के मुद्दो पर बात करने के लिए किसी और राज्य का मुख्यमंत्री क्यों बुलाया जाए? आप दिल्ली के ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का नाम सुझा दो ना। दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री का कोई मतलब नहीं बनता। कल को पीएम बन गए और कोई कहे बहस करो तो दूसरे देश के पीएम को थोड़ी बुलवाओगे।”

अनुज गुप्ता ने लिखा,”दिल्ली की जनता के आ रहे बिजली के बिल पर भी अगर नजर डाल देते तो अच्छा होता। जितना फ्री नहीं मिला अब 4 गुना ज्यादा बिल आ रहा है।” वहीं पंकज पुरी ने लिखा,”तुम्हारी सारी पार्टी में दीपक कलाल ही भरे हैं।”