गुजरात में कई सालों से शराब पर पाबंदी है लेकिन हाल ही में जिस तरह जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत हुई, उससे सरकार सवालों के घेरे में हैं। हालांकि इसी बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी ने इस हादसे में साजिश की आशंका जताई और सवाल किया कि ये सब केजरीवाल के वहां जाने के बाद ही क्यों हो रहा है?

‘गुजरात शराब’ पर क्या बोले मनोज तिवारी?

न्यूज24 को दिए एक इंटरव्यू में जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि गुजरात में तो शराबबंदी है। इसके बाद भी लोग जहरीली शराब का लोग शिकार हो रहे हैं, कैसे? इस मनोज तिवारी ने कहा कि ‘ड्राई स्टेट, जहां शराब का ही विरोध होता है, वहां २० साल में ऐसा पहली बार तब होता है जब अरविंद केजरीवाल के चरण वहां पड़ते हैं।’

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि ‘गुजरात में इसकी जांच शुरू हो गई है। मेरा मानना है जो एजेंसी जांच कर रही है उन्हें याद रहे कि केजरीवाल और उनका गिरोह इतना गिरा हुआ साजिश करता है कि ये कहीं जहरीली शराब तो नहीं परोसा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।’ सोशल मीडिया पर तमाम लोग मनोज तिवारी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मनोज तिवारी के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

मायरा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पुलिस तुम्हारी, सीबीआई तुम्हारी, केंद्र सरकार तुम्हारी, राज्य सरकार तुम्हारी, दम है तो करा लो जांच। ध्यान रखना कहीं बीजेपी के नेताओं का ही नाम ना जाए।’ शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतने आम ज़िन्दगी की जान चली गई जहरीली शराब पीने से ,अफसोस जताया नहीं जाता पर एक दूसरे पर तंज चल रहा है ,वाह राजनीति वाह!’

आमोद राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कहना चाहते हैं कि पीएम, एचएम और सीएम इतना कमजोर हैं कि केजरीवाल गैंग को गलत शराब बेचने से रोक नही पाए? भगाओ इनको।’ जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ भी बोलते हैं, अगर आप ने कराया है तब भी तो गुजरात सरकार की जिम्मेदारी है।’

चौधरी मोहन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसकी पूरी जॉच होना ही चाहिए कि कहीं किसी ने जानबूझकर तो ये साजिश नहीं की है? सांसद मनोज तिवारी जी का शक सच भी हो सकता है? बरसों से गुजरात में ऐसी घटना नहीं हुई है।’ शुभम पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘2-4 वर्षो से करोडों का ड्रग्स निकल रहा है, इसमें क्या पाकिस्तान का हांथ है?’