Celebs Reactions on Manipur Violence: मणिपुर में हालात बेकाबू हैं। ये काबू होने की बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 4 मई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग बिना कपड़े के सड़कों पर घुमा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में काफी तनाव भरा माहौल है। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स समेत अन्य स्टार्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं। इसमें अक्षय कुमार समेत कुमार विश्वास और मीरा चोपड़ा जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। कुमार विश्वास ने तो सीएम बिरेन सिंह से सत्ता को भी छोड़ने की बात कही है। आइए जानते हैं किसने कैसी प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने बिरेन सिंह को घेरा
मणिपुर से महिलाओं के वीडियो सामने आने के बाद कुमार विश्वास ने वहां पर सत्ता पर काबिज सीएम बिरेन सिंह को घेरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?’ अपने इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोगों ने उन्हें निर्भया केस याद दिलाई और कहा कि उस समय तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफा मांगा गया था अब ये लोग साफ कह भी नहीं पा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने की कड़ी से कड़ी सजा की मांग
अक्षय कुमार ने मणिपुर मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ‘हिला दिया। मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर घृणा हुई। मुझे आशा है कि इन सैतानों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी कि आगे कोई भी ऐसी डरावनी चीज करने के बारे में ना सोच सके। अब बहुत हुआ। बीजेपी4इंडिया इस गुंडागर्दी को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे। मणिपुर हिंसा पर उनकी चुप्पी अब बेहद संदिग्ध है।’
मीरा चोपड़ा ने किया ट्वीट
बॉलीवुड और साउथ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई इस हिंसा ने हिला कर रख दिया। क्या ये सच में हुआ? अगर इसे देखने के बाद में आपमें गुस्सा नहीं आया तो कुछ नहीं हो सकता। ‘
केआरके ने लोगों को बताया ‘बेशर्म’
अक्सर हर मुद्दे पर अपने विचार रखने वाले एक्टर कमाल आर खान ने मणिपुर के मामले पर रिएक्शन दिया और अपने ट्वीट में उन लोगों को घेरा है, जो लोग इसे देखने के बाद भी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘जो भी Manipur में हो रहा है, वो बेहद शर्मनाक और घिनोना है! यह अत्याचार देखकर भी जो लोग चुप हैं, वो एक नंबर के बेशरम हैं! उनको इंसान कहलाने का कोई हक नहीं है!’
कॉमेडियन वीर दास ने नेताओं को घेरा
कॉमेडियन वीर दास ने मणिपुर हिंसा को लेकर ट्वीट किया और लोगों पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘जब इस तरह की डरावनी घटनाएं घटती हैं तो सिस्टम के माध्यम से हमारे नेता तुरंत सचेत हो जाते हैं। जब महीनों बाद वीडियो वायरल होते हैं तो ट्विटर को पता चलता है। यदि नेता केवल प्रतिक्रिया देते हैं तो यह ट्विटर पर है, डरावनी घटनाओं पर नहीं। उन्हें वास्तविक लोगों की नहीं, बल्कि ऑनलाइन गुस्से की परवाह है।’

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas)