नाथूराम गोडसे पर अपनी नई फिल्म गोडसे बनाने की घोषणा महेश मांजरेकर ने दो अक्तूबर को की। सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए मांजरेकर ने कहा कि उनकी अगली फिल्म गोडसे नाथूराम गोडसे पर बनेगी। इंस्टाग्राम पर मांजरेकर ने फिल्म का पोस्टर डालते हुए लिखा- जन्मदिन की सबसे घातक शुभकामना। इससे पहले किसी ने हिम्मत नहीं की, एसी कहानी का गवाह बनने के लिए तैयार रहें। गोडसे का निर्देशन मांजरेकर खुद करेंगे। 1999 में वास्तव से निर्देशन में उतरे अभिनेता-निमार्ता-निर्देशक मांजरेकर इस समय सलमान खान को लेकर अंतिम नामक फिल्म बना रहे हैं, जो 2018 में रिलीज हुई मराठी फिल्म मूलशी पैटर्न की रीमेक है।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ‘शाहजादा’ की शूटिंग के लिए तैयार

तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु की हिंदी रीमेक शाहजादा की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन और कृति सेनन तैयार हैं। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए दोनों ने एक गाने का रिहर्सल भी किया। कार्तिक और कृति दोनों इससे पहले लुका छिपी फिल्म में काम कर चुके हैं। शाहजादा में मनीषा कोइराला कार्तिक की मां की भूमिका में नजर आएंगी। मूल तेलुगु फिल्म में यह भूमिका तब्बू ने निभाई थी। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं।

नवरात्रि पर माधुरी दीक्षित सिखाएंगी ‘आनलाइन’ गरबा डांस

नवरात्रि उत्सव को देखते हुए माधुरी दीक्षित की डांस अकादमी ने -2021 गरबा एक्सपीरियंस- कैंपेन की शुरुआत की है। मशहूर अभिनेत्री का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वह डांस विद माधुरी के जरिए लोगों को घर बैठे मुफ्त गरबा सिखाएंगी। अकादमी सात से 14 अक्तूबर तक रोजाना एक प्रस्तुति साझा करेंगी और प्रतियोगियों को मुफ्त प्रवेश और प्रमाणपत्र देगी। महाविजेता को माधुरी के साथ वीडियो के जरिए एक संदेश देने का मौका भी मिलेगा।