दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के कई जाने माने पहलवान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती संघ अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगयाा है।
उनकी मांग है कि बृजभूषण को जल्द से जल्द पद से हटाया जाए। साथ ही, खिलाड़ी उनके खिलाफ गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं। देश के पहलवानों के समर्थन में अब तक कई सेलेब्स और राजनेता सामने आए हैं। अब उनके इस प्रदर्शन को गीता-बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट का भी समर्थन मिला है।
अब महावीर फोगाट ने इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है। महावीर फोगाट ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से मदद की गुहार लगाई है। महावीर फोगाट का कहना है कि उन्हें और दूसरे सितारों से कोई उम्मीद नही हैं। बता दें कि फिल्म दंगल महावीर सिंह फोगाट की ही बायोपिक थी, जिसमें आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। आमिर के करियर की यह सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।
महावीर फोगाट ने आमिर खान से मांगी मदद
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान महावीर फोगाट ने कहा कि ‘मुझे किसी स्टार से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर आमिर खान समर्थन में ट्वीट करते हैं तो हमें अच्छा लगेगा। हम 2014 में कुछ आरोपों के बारे में जानते थे, लेकिन तब कुछ नहीं कहना चाहते थे। मेरी तीन बेटियां उस वक्त राष्ट्रमंडल खेलों में खेल रही थीं। अगर हम तब बोलते तो उन्हें अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती। पहलवानों को किसी प्रकार का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। अभी बृजभूषण के खिलाफ एक्शन होना ज्यादा जरूरी है। यह करो या मरो की स्थिति है। न्याय मिलने तक हम धरने पर बैठेंगे। हम इस लड़ाई में एकजुट हैं। बबीता भी इस लड़ाई का हिस्सा हैं।’
दिल्ली का करेंगे घेराव
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि टी उषा और मैरी कॉम महिला खिलाड़ी होने के नाते बेहतर जानती हैं। हमें समर्थन बहुत मिल रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली का भी घेराव करेंगे। हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हैं।