Nitish Bhardwaj And Smita Divorce: टेलीविजन के पौराणिक शो ‘महाभारत’ में कृष्ण की भूमिका से हर किसी के दिलों पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला लिया है। शादी के 12 सालों बाद नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता के साथ तलाक फाइल किया है। रिश्ता तोड़ने की जानकारी नीतीश भारद्वाज ने खुद अपने फैंस तक पहुंचाई है। नीतीश जहां पेशे से एक्टर हैं तो वहीं उनके पत्नी स्मिता आईएएस अधिकारी के पद पर तैनात हैं। स्मिता अपनी जुड़वा बेटियों के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर में रहती हैं।
हाल ही में नीतीश ने इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक के बारे में बात करते हुए इसे मौत भी बदतर एहसास बताया है। उनका कहना है कि तलाक कभी-कभी मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है। नीतिश ने कहा कि मामला मुंबई में फैमिली कोर्ट में दायर किया गया है। इसके अलावा वो तलाक के कारणों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। नीतीश ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, “मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है क्योंकि आप एक कटे हुए एहसास के साथ जी रहे होते हैं।”
नीतीश और स्मिता, दोनों ने 12 सालों पहले शादी रचाई थी। हालांकि इस शादी का अंत काफी दुखद रहा और दोनों ने अपने रिश्तों को आपसी सहमति से खत्म करने का फैसला लिया है। लेकिन अभी भी नीतीश का शादी पर से भरोसा नहीं उठा है। उन्हें शादी के रिश्तों पर पूरा भरोसा है लेकिन वो खुद को अनलकी मानते हैं। उन्होंने कहा, “एक परिवार के टूटने का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है। इसलिए माता-पिता की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो ये सुनिश्चित करें कि उनके इस फैसले से बच्चों पर कम से कम प्रभाव पड़े और बच्चों को नुकसान ना पहुंचे।”
हालांकि, अभिनेता ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह अपनी बेटियों के संपर्क में हैं या नहीं। उनका कहना है कि वो इस मुद्दे को सिर्फ खुद तक ही सीमित रखना चाहते हैं। इंडियन एक्प्रेस डॉट कॉम से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि वो इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते 17 जनवरी की रात को साउथ सुपरस्टार धनुष ने भी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ तलाक का ऐलान किया है। धनुष और ऐश्वर्या ने 18 सालों पहले शादी रचाई थी।