90 के दशक में महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर नीतीश भारद्वाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें खूब पसंद किया गया था। वहीं सालों बाद एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
नितीश भारद्वाज ने आईएएस अधिकारी स्मिता गेट से साल 2009 में शादी की थी। उनकी शादी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए। जिसके बाद साल 2019 में उनका तलाक हो गया था।
अब तलाक के सालों बाद एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने स्मिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि उनकी एक्स वाइफ उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।
नीतीश भारद्वाज ने पुलिस में करवाया मामला दर्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को नीतीश भारद्वाज ने एक मेल लिखा है और उनसे मदद मांगी है। मेल में एक्टर ने लिखा है कि स्मित उन्हें दोनों बेटियों से मिलने नहीं देती हैं और उन्हें मानसिक टॉर्चर कर रही हैं। नीतीश की शिकायत के बाद कमिश्नर ने मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस पूरे मामले की जिम्मेदारी एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि नीतीश भारद्वाज और उनकी पत्नी के बीच कुटुंब न्यायालय में मामला लंबित है।
नीतीश-स्मिता की थी ये दूसरी शादी
बता दें कि नीतीश भारद्वाज और आईएएस स्मिता गाटे की मुलाकात उनके कॉमन दोस्तों के जरिए हुए थी। दोनों ने 2-4 बार मिलने के बाद ही शादी का फैसला कर लिया था और साल 14 मार्च 2009 के बंधन में बंध गए थे। एक्टर नीतीश भारद्वाज और स्मिता गाटे की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी में दोनों का तलाक हो गया था। एक्टर की पहली शादी मोनिशा पाटिल से हुई थी। 2005 में दोनों का तलाक हो गया था। शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन साल 2019 में मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी और 2022 में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। बता दें कि आईएएस अफसर स्मिता गाटे अभी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं।