MAA Vs Kannappa Review Updates: सिनेमाघरों में दो फिल्मों के बीच क्लैश होना कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार देखा जाता है कि कभी बॉलीवुड मूवीज थिएटर्स में आपस में टकराती हैं, तो कभी साउथ और बॉलीवुड दोनों। इस बार भी बड़े पर्दे पर एक नहीं, बल्कि दो मूवीज ने एक साथ थिएटर्स में दस्तक दी है। दरअसल, 27 जून को थिएटर्स में काजोल स्टारर हॉरर फिल्म ‘मां’ और अक्षय कुमार स्टारर साउथ फैंटसी ड्रामा मूवी ‘कन्नप्पा’ रिलीज हो गई है। ऐसे में दोनों ही मूवीज को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके बीच उलझन है कि वह किस मूवी को देखने जाएं और किसे नहीं। ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने जा रहे हैं और थोड़ा कन्फ्यूज हैं, तो उससे पहले यहां दोनों मूवीज का रिव्यू, लोगों का रिएक्शन सब पढ़ सकते हैं।

काजोल ने फिल्म ‘मां’ में एक दृढ़ निश्चयी मां की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है। उनकी इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने किया। बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से इसे UA 16+ रेटिंग मिली है। वहीं, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ में उनके अलावा प्रभास, साउथ एक्टर विष्णु मांचू समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह और निर्माण मोहन बाबू ने किया है।

Live Updates
17:52 (IST) 27 Jun 2025
MAA Review: मां फिल्म को दर्शकों ने बताया डीसेंट फिल्म

काजोल की फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को डीसेंट फिल्म बताया है और इसे 3 स्टार रेटिंग दी है।

14:31 (IST) 27 Jun 2025
Kannappa Review: विष्णु ने किया शानदार प्रदर्शन

वामसी काका ने एक्स हैंडल पर लिखा, “विष्णु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विशेष रूप से फिल्म के अंतिम 30 मिनट बहुत अच्छे हैं। कन्नप्पा में परिवर्तन के दृश्य के दौरान विष्णु का प्रदर्शन असाधारण रूप से अच्छा है।”

13:50 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: क्रिटिक्स ने की ‘मां’ की तारीफ

सुमित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मां एक आकर्षक और गहन हॉरर थ्रिलर है जो पौराणिक कथाओं, हॉरर और रहस्य को स्मार्ट और शक्तिशाली तरीके से मिश्रित करती है।

13:49 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: काजल अग्रवाल ने शेयर की अपनी एक्साइटमेंट

काजल अग्रवाल ने एक्स के माध्यम से शेयर किया, “संदेह की दुनिया में, ‘कन्नप्पा’ अडिग रहे। इस आत्मा को झकझोर देने वाली फिल्म को मिस न करें। आज से सिनेमाघरों में।”

12:21 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: कोना वेंकट ने की टीम की तारीफ

पटकथा लेखक कोना वेंकट ने विष्णु मांचू, प्रभास और मोहन बाबू के अभिनय की प्रशंसा की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “मैं वास्तव में विषय-वस्तु से प्रभावित हूं। दूसरे भाग में बहुत सारे वाह क्षण हैं। विशेष रूप से अंतिम आधा घंटा वास्तव में मनोरम और मंत्रमुग्ध करने वाला है। प्रभास की उपस्थिति ने फिल्म में बहुत बड़ा प्रभाव डाला। हर दर्शक निश्चित रूप से अंतिम 20 मिनट में विष्णु मांचू के प्रदर्शन के बारे में बात करेगा। मोहन बाबू गारू के प्रदर्शन के बारे में भी कई वर्षों तक बात की जाएगी। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी और इस कठिन समय के दौरान उद्योग की मदद करेगी।”

12:18 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: ‘कन्नप्पा’ ने ‘मां’ को छोड़ा पीछे

सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए शुरुआती बॉक्स ऑफिस डेटा के अनुसार, ‘कन्नप्पा’ ने अपने सुबह के शो से 1.36 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि ‘मां’ ने उसी समय तक सिर्फ 31 लाख रुपये का कारोबार किया।

11:29 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: रोंगटे खड़े कर देगा काली का अवतार

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मूवी का रिव्यू करते हुए लिखा कि ‘मां’ में इमोशन, हॉरर और पौराणिक कथाओं का बेहतरीन मिश्रण है। काजोल ने कमाल का अभिनय किया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि काजोल ने दमदार अभिनय किया, उनका काली अवतार रोंगटे खड़े कर देता है।

11:24 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: साई धरम ने ‘कन्नप्पा’ की टीम को दी शुभकामनाएं

अभिनेता साई धरम तेज ने ‘कन्नप्पा’ की रिलीज की पूर्व संध्या पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “कन्नप्पा की एक पौराणिक कथा। आपके सभी प्रयासों, कड़ी मेहनत और दृष्टि के लिए आपको बधाई, मैं आपकी भारी सफलता की कामना करता हूं, विष्णु मांचू अन्ना। आपके विजन में विश्वास करने वाले कलाकारों की टोली कल दर्शकों से सभी प्यार की हकदार है।”

09:29 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: ‘मां’ का स्पेशल ऑफर करवाएगा ओपनिंग डे पर बंपर कमाई?

फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘मां’ की दो टिकट खरीदने पर एक फ्री मिलने वाली है। हालांकि, यह ऑफर बस शुक्रवार तक ही है। ऐसे में क्या मेकर्स की ये चाल ओपनिंग डे पर फिल्म को तगड़ा कलेक्शन करवा सकती है। ‘पिंकविला’ के अनुसार, फिल्म पहले दिन 4.50 से 6.50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

09:19 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: विष्णु मांचू ने कही ये बात

अभिनेता विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह पल… मैंने पूरी जिंदगी इसका इंतजार किया है। विदेशी प्रीमियर और भारत में सुबह के शो से मिल रहे जबरदस्त प्यार को सुनकर मेरा दिल कृतज्ञता से भर जाता है। ‘कन्नप्पा’ अब सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है- यह अब आपकी है। हर हर महादेव।”

09:08 (IST) 27 Jun 2025

MAA Movie Review: समाज की कुंठित सोच पर प्रहार करती है हॉरर फिल्म ‘मां’, सीन्स ही नहीं काजोल की परफॉर्मेंस भी हिला देगी

MAA Movie Review In Hindi: काजोल अपनी माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म ‘शैतान’ यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए ये फिल्म कैसी है। …यहां पढ़ें
08:05 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: ‘मां’ को UA 16+ रेटिंग और 2 घंटे 15 मिनट का मिला रनटाइम मिला

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ‘मां’ को UA 16+ रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि यह फिल्म 16 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त है और इससे कम उम्र वालों को माता-पिता के मार्गदर्शन की सलाह दी जाती है। फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे और 15 मिनट है, जो हॉरर प्रशंसकों के लिए एक मनोरंजक फिल्म है। ‘मां’ में काजोल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और जितिन गुलाटी भी हैं। इसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। यह फिल्म ‘शैतान’ के समान ब्रह्मांड में सेट है, जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन थे।

07:20 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: ‘मां’ में काजोल ने किया शानदार प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मूवी देखने के बाद लिखा, “मां एक बेहद अच्छी तरह से बनाई गई हॉरर ड्रामा एंटरटेनर है, जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखती है।” इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मां प्रीमियर की प्रतिक्रिया अच्छी है… काजोल का प्रदर्शन शानदार है।”

07:18 (IST) 27 Jun 2025
MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: रोंगटे खड़े कर देगी ‘कन्नप्पा’

फिल्म क्रिटिक सुमित ने सोशल मीडिया पर मूवी देखने के बाद लिखा कि अभी-अभी ‘कन्नप्पा’ देखी और मैं अभी भी अपने दिमाग से पिछले 30 मिनट को नहीं निकाल पा रहा हूं। एकमात्र बार जब मैंने ऐसा कुछ महसूस किया था, वह ‘कांतारा’ के क्लाइमेक्स के दौरान था। दर्शक- खासकर भगवान शिव के भक्त, रोंगटे खड़े कर देंगे। क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देने वाला, भावनात्मक रूप से बहुत ज्यादा शक्तिशाली और रोंगटे खड़े कर देने वाला।