बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) 90s के दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्म में अभिनय किया। अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से वो अक्सर ही लाइमलाइट में रहीं। लेकिन शादी के बाद से एक्ट्रेस फिल्मों से कुछ समय के लिए दूर हो गई थीं। फिर अब जब उन्होंने वापसी की तो स्क्रीन पर फिर से बवाल ही मचा दिया है। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ की वजह से सुर्खियों में हैं। इसका निर्माण ‘शैतान’ के मेकर्स ने किया है। ये मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन, इससे पहले इसका डरावना ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो कि अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ से भी खतरनाक और डरावना है।

2 मिनट और 24 सेकेंड के ‘मां’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें रूह कंपाने वाले सीन्स हैं। ट्रेलर में पल-पल सस्पेंस देखने के लिए मिल रहा है। इसकी शुरुआत ऐसे होती है कि काजोल कार चला रही होती हैं और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी पीरियड्स के दर्द से गुजर रही होती है। जंगलों के बीच की सड़क और रात का सीन काफी डरवना होता है। फिर अचानक से भूतनी आ जाती है, जिसे देखकर काजोल की चीख निकल जाती है। फिल्म में हॉरर के साथ ही भरपूर सस्पेंस है। फिल्म की कहानी एक पेड़ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक राक्षक रहता है। उस जगह पर हर कोई नहीं आता है खासकर लड़कियों के लिए काफी बुरा साबित होता है, जो भी जाता है लौटकर नहीं आता है।

‘मां’ के ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे होते हैं, जो रूह कंपाने वाले होते हैं। काजोल इसमें उस राक्षस से अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देती हैं। वो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं।

क्या कहते हैं लोग?

इसके साथ ही अगर काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो इसने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। लोग काजोल की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस दिखे हैं। वहीं, कुछ ने फिल्म के कई सीन्स की तुलना ‘मुंज्या’ और ‘शैतान’ से की है। इसमें काले जादू वाला एंगल ‘शैतान’ से जोड़ा जा रहा है और पेड़ में भूत के होने वाले सीन को हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ से।

काजोल ने भी दिया रिएक्शन

इसके साथ ही फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में अजय देवगन और काजोल ने शिरकत की थी। ये मुंबई में आयोजित किया गया था। इस दौरान अभिनेत्री ने बातचीत में फिल्म के सीन्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘इतना डराउंगी…इतना डराउंगी कि सबकी बैंड बज जाएगी।’ एक्ट्रेस के इस रिएक्शन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल, अगर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

साउथ फिल्म ‘कनप्पा’ से होगी ‘मां’ की टक्कर

आपको बता दें कि 27 जून, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर साउथ वर्सेज बॉलीवुड एक बार फिर से देखने के लिए मिलने वाला है। काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ की टक्कर तेलुगु माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कनप्पा’ से होने वाली है। दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी और ये दोनों ही माइथोलॉजिकल हैं। ‘कनप्पा’ विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे बड़े स्टार्स से सजी फिल्म है। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से बाजी कौन मारता है।

‘कनप्पा’ में प्रभास का कटा सीन, अब 27 मिनट ही स्क्रीन पर दिखेंगे ‘बाहुबली’, विष्णु मांचू ने किया खुलासा | Exclusive