Sonu Sood, Lockdown: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों चर्चा में है। वे रील लाइफ से हटकर रियल लाइफ में भी हजारों लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं। सोनू सूद हजारों प्रवासियों औऱ मजदूरों को मुंबई से उनके गृह राज्य तक पहुंचाने की मुहिम चला रहे हैं। लोग भी लगातार सोनू सूद को ट्विटर के जरिये अपनी परेशानी बता रहे हैं औऱ उनसे मदद मांग रहे हैं। इस बीच कुछ लोग ट्विटर पर सोनू को प्यार भरे मैसेज करते दिख रहे हैं तो वहीं कई लोग अजीबो-गरीब फरमाइश भी करते दिखाई दे रहे हैं।
ताजा ट्वीट में एक शख़्स ने सोनू सूद से डिमांड की कि उन्हें सैलून जाने में मदद करें। इसी तरह एक शख़्स ने ट्वीट किया कि उसे उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवा दें। इतना ही नहीं, एक ने ठेके पर पहुंचाने की फरमाइश भी की। इन तमाम मैसेजेज का सोनू सूद भी धैर्य के साथ जवाब दे रहे हैं। हालांकि ऐसी डिमांड पर कुछ यूजर गुस्से में हैं औऱ लिखा कि ये कोई मजाक का विषय नहीं है जो इस तरह से मजे लिए जा रहे हैं। तो किसी ने कहा कि जरा उन मजदूरों और प्रवासियों की जगह खुद को रख कर देखो सारी मस्ती निकल जाएगी।
एक यूजर ने जब ट्वीट कर कहा कि ‘सोनू सर क्या आप मेरी मदद कर सकते हो? 2 ढाई महीने से मैं सैलून नहीं गया हूं। प्लीज मुझे पहुंचा दीजिए। मजाक कर रही हूं। आप रियल हीरो हो।’ तो वहीं सोनू ने भी इसी अंदाज में यूजर को जवाब दिया औऱ कहा- ‘सैलून जाकर क्या करोगे, सैलून वाले को तो मैं गांव छोड़ आया। पीछे पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो?’
एक अन्य ने कहा-‘‘सोनू सूद भैया, एक बार गर्लफ्रेंड से ही मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है।’ इस पोस्ट को देख कर कई लोगों ने उस शख्स की अच्छे से खबर ली और फटकार लगाते हुए कहा- ‘तुमको मजाक सूझ रहा है, जरा सड़कों पर जाकर देखो, पता चलेगी मजदूरों की हालत। तो किसी ने कहा- ‘भाई ऐसा मजाक मत करो। सर जी अपना काम कर रहे हैं। बहुत से लोग घर जाना चाहते है क्यों उनका समय बर्बाद कर रहे हो।’
एक यूजर ने कहा- ‘UP भिजवा दें? वहां की पुलिस भरी बैठी है प्यार करने के लिए।’ तो कोई बोला- ‘कोरोना के डर से गर्लफ्रेंड ख़ुद भाग जाएगी। मोहब्बत के सारे तोते उड़ जाएंगे।’ तो वहीं सोनू सूद ने जवाब में कहा-‘‘थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।’ हंसते हुए इमोजी के साथ सोनू ने कमेंट किया।’