कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में घरों में कैद रहने को मजबूर आमजन से लेकर सेलिब्रिटी तक अपने को व्यस्त रखने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। इस बीच भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव (Nirahua) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक TikTok वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

निरहुआ (Nirahua) ने ये वीडियो किचन में शूट किया है। वह कढ़ाही में कुछ तलते नजह आ रहे हैं। वहीं बगल में रखे चकले पर वह आलू को मैश करते दिख रहे हैं। ये सब करते हुए निरहुआ की शक्ल बुझी-बुझी सी दिख रही है। वहीं इसके बैकग्राउंड म्यूजिक में कुमार सानू के गीत- ‘मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं कुछ कर नहीं सकता’ बज रहा है। निरहुआ का दुख इस बात से भी जाहिर हो रहा है कि वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा। निरहुआ ने लिखा- ‘जा सार कोरोना’।

निरहुआ के इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या करे भैया हालात से बढ़कर कुछ नहीं! सबके हालात ऐसे ही है! आछा बा घरे मे सटल रहिं!! भाइरस के भेल परचार!! निरहुआ सटल रहे!! I love you sir’ एक ने लिखा, ‘चाइना वाले साले सांप गोजर खाए-खाए के परेशान कर देना’। एक यूजर ने भोजपुरी में लिखा, ‘का निरहू भैया गरीब जनता के कुछ दान कईला ह कि ना।’  एक यूजर ने लिखा, का भाई चोखे से काम चली।

गौरतलब है कि निरहुआ के टिक टॉक पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे अक्सर टिक टॉक वीडियो बनाते रहते हैं। दोनों की साथ में कई टिक टॉक वीडियो वायरल हो चुके हैं।