कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान आंदोलन में जुटे हुए हैं। ऐसे में केजरीवाल और कांग्रेस पर बीजेपी नेता संबित पात्रा भड़कते हुए दिखाई दिए। संबित पात्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के लिए काफी कुछ बोलते दिख रहे हैं। पात्रा कहते हैं कि राहुल गांधी किसानों और बिल की बात कर रहे हैं लेकिन खेती के बारे में वह कुछ नहीं जानते। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि राहुल गांधी को तो रबी-खरीफ की समझ नहीं।

इसके अलावा केजरीवाल के लिए संबित पात्रा ने कहा- कि केजरिवाल तो सत्ता के भूखे हैं। संबित पात्रा ने कहा- ‘जब से ये नोटिफाई (किसान बिल) हुए हैं, जितने भी चुनाव हुए हैं उन सभी में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। ये चिल्ला चिल्ला के कहती है कि गांव किसान और गरीब मोदी जी के साथ खड़े हैं। राहुल जी भ्रम फैलाने के लिए बार बार ट्वीट करते हैं। झूठी बातें बता रहे हैं, राहुल जी कितना समझते हैं किसान को? हां माना कि उनके जीजा जी किसानी हैं! ये अंदर की बात है मैं आपको बता रहा हूं।’

पात्रा ने आगे कहा- ‘उन्हें जब पहली बार बताया गया कि रबी अब आने वाला है, तो जानते हैं वो क्या समझते हैं? वो तो रबी और खरीफ को बीजेपी का कार्यकर्ता समझते हैं। उन्हें तो ये पता भी नहीं कि ये फसलों का नाम है। जिन्हें इतनी समझ नहीं है वह किसानों को बरगलाने चले? वो अन्नदाता को बरदलाएंगे? संभव नहीं।’

संबित पात्रा आगे बोले- ‘दरअसल आप देखिएगा ये लड़ाई राजनीतिक गुटों के बीच की लड़ाई हो गई है। आम आदमी पार्टी और कैप्टन अमरेंद्र सिंह के ट्वीट वॉर को देखिए। आपस में एक दूसरे से लड़ रहे हैं। आपको क्या लगता है ये किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं? बिलकुल नहीं, कुर्सी पर कौन बैठेगा? बिना परफॉर्म किए ट्रॉन्सफॉर्म किए कैसे सत्ता मिल जाए इसकी लड़ाई चल रही है।’