राजस्थान की सियासत गरमा गई है। सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी और पू़र्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से शादी की है। विदेश में पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे और दोनों के बीच का प्यार शादी में तब्दील हो गया। ठीक इसी तरह से सचिन पायलट की बहन सारिका पायलट की जिंदगी में भी घटित हुआ।
सचिन पायलट की बहन सारिका (Sarika Pilot) ने साल 2000 में बिजनेसमैन विशाल चौधरी से शादी की। हालांकि शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। विशाल चौधरी से सारिका की मुलाकात स्कूलिंग के समय हुई थी। विशाल और सारिका एक ही स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन दोनों में बस सामान्य पहचान भर थी। लेकिन सारिका और विशाल स्कूल खत्म करने के बाद एक बार फिर टकरा गए। दोनों की मुलाकात मुंबई में टीवी प्रोडक्शन में एडमिशन के दौरान एक बार फिर हुई।
सारिका पायलट (Sarika Pilot) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन कोर्स में दाखिला के बाद दोनों की दोस्ती गाढ़ी हो गई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। विशाल चौधरी संग सारिका की दोस्ती इसलिए भी शादी में तब्दील हुई क्योंकि दोनों की सोच और रुचि एक ही तरह की थी। दोनों ने मिलकर टीवी प्रोडक्शन की तरफ रुख किया और दूरदर्शन के लिए ‘सैनिक’ तो सोनी टीवी के लिए ‘आई लव यू’ जैसे शो का निर्माण किया।
सारिका टीवी प्रोडक्शन में ज्यादा कामयाब नहीं रहीं। उसी दौरान उनकी बेटी सुहानी का जन्म हुआ, जिसके बाद सारिका ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली। सारिका ने इसके बाद पति संग मिलकर रेस्त्रां के बिजनेस में हाथ आजमाया और दोनों इसी में रम गए। फिलहाल सारिका पति विशाल चौधरी संग दिल्ली में ही रहती हैं। दोनों होटल के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। सारिका की एक बेटी सुहाना और एक बेटा वीर पायलट चौधरी हैं।