दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनके बंगले जलसा के बाहर रविवार को लगने वाली फैंस की भीड़ अब कम होती जा रही है। बिग-बी ने बताया कि फैंस का उत्साह और उनके घर के बाहर लगने वाली भीड़ दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। बच्चन ने बताया कि फैंस की ये भीड़ उनके लिए कितनी महत्व रखती है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने फैंस से मिलने और बात करने के पहले हमेशा अपने जूते उतार देते हैं।

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि फैंस की संखा कम हो रही है और लोगों की खुशी व उत्साह केवल मोबाइल के कैमरे में सिमट गया है। इससे पता चलता है कि समय आगे बढ़ गया है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है।

80 वर्षीय अमिताभ बच्चन हमेशा अपने घर के बाहर खड़े फैंस को देखकर हाथ हिलाते हैं। लेकिन कोविड-19 के समय लगे प्रतिबंध के समय एक्टर को ये मुलाकात बंद करनी पड़ी। हालांकि बीते कुछ महीनों से बच्चन ने दोबारा अपने फैंस से मिलना शुरू कर दिया है।

अमिताभ बच्चन अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। दिवाली पर भी उन्होंने अपने घर की सजावट और पूजा की तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद छठ पूजा पर भी उन्होंने कुछ रीति रिवाज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है,”छठ पूजा सूर्य देव की उपासना! परोपकार और भलाई और देखभाल के लिए है। मुख्य रूप से बिहार और यूपी के लोगों के लिए आवश्यक चीजें समुद्र के पानी से इकट्ठा होती हैं। भक्तों की इतनी विशालता। भक्ति हमेशा से भीड़ में हर जगह रही है।”

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त लोकप्रिय क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया है। इसके साथ ही उनकी फिल्म जिसे सूरज बड़जातिया ने डायरेक्ट किया है ‘ऊंचाई’11 नवंबर को रिलीज हो रही है।