Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ है। ये फिल्म हर हफ्ते किसी न किसी दिन टीवी पर प्रसारित होती दिखाई देती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी एक वक्त में खूब चर्चा हुई कि आखिर ये ‘सूर्यवंशम’ इतनी क्यों दिखाई जाती है। इतना ही नहीं फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को लेकर इस बीच कई सारे मीम्स भी सामने आने लगे थे। कई लोगों तो इस फिल्म को लेकर आरोप लगाते हुए नजर आए कि ये फिल्म उन्हें जबरदस्ती दिखाई जाती है।
इस पर अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘यह बहुत बड़ी गलतफहमी है।’ बिग बी ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें सूर्यवंशम की रेटिंग दर्शाई गई थी और कहा गया था- ‘यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है लोगों में कि फिल्म सूर्यवंशम जबरन दिखाई जा रही है। जबकि फैक्ट यह है कि इसकी इतनी ज्यादा रेटिंग है कि जिस वजह से इसे बार बार प्रसारित किया जाता है। सेट मेक्स और सोनी को इस बारे में अब सफाई देनी चाहिए।’
ind https://t.co/iwNF5VwqVw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2019
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म साल 1999 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्च ने ही पिता और पुत्र की भूमिका निभाई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन पिता के रूप में शान से चलने वाले धनी और मेहनती व्यक्ति बने हैं। वहीं इस फिल्म में दूसरे रोल में अमिताब बच्चन पुत्र की भूमिका में हैं जिसमें वह काम काज न करते हुए घर बार का काम संभालते हैं क्योंकि वह एक अनपढ़ बेटे की भूमिका में हैं।
पिता अपने बेटे से इस वजह से खुश नहीं होता वहीं जब वह एक पढ़ीलिखी लड़की से शादी कर लेता है इसके बाद पिता उसे खुद से अलग कर देता है। इसके बाद फिल्म में बेटे का अलग स्ट्रगल शुरू होता है, वह खुद भी मेहनत करता है और पत्नी को भी पढ़ा लिखा कर कलेक्टर बनाता है। ये फिल्म करीब 7 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया ही था। वहीं टीवी से भी फिल्म ने काफी पैसा जोड़ा। फिल्म ने कुल 12.65 करोड़ रुपए जुटाए थे।