कोरोना वायरस का कहर देश में फिर से बढ़ने लगा है। हिंदुस्तान की सुर कोकीला यानी लता मंगेशकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आई हैं। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस वक्त वह आईसीयू में हैं। इस बात की जानकारी खुद उनकी भतीजी रचना ने एएनआई को दी है। बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले थे।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, “इस वक्त वह ठीक हैं। उनकी उम्र को देखते हुए और एहतियाती कारणों से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया है। कृप्या हमारी निजता का सम्मान करें और अपनी प्रार्थनाओं में दीदी को याद करें।” बता दें कि लता मंगेशकर के अलावा बॉलीवुड व दक्षिण सिनेमा के कई कलाकार भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था, “मेरा और मेरी पत्नी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम इस समय बिल्कुल ठीक हैं और अपने आपको क्वारंटीन किये हुए हैं।”
उनके अलावा फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में बताया था, “मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुका हूं, लेकिन थोड़े बहुत लक्षण महसूस कर रहा हूं। मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। जो भी मेरे संपर्क में आया है, कृप्या अपना टेस्ट जरूर करवाएं।”
बता दें कि उनके अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही, जॉन अब्राहम, एक्टर सत्यराज, महेश बाबू, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, एकता कपूर, मानवी गगरू और विशाल ददलानी जैसे कलाकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने पर बीएमसी ने उनका घर सील कर दिया था, साथ ही उनकी पूरी बिल्डिंग को भी सेनेटाइज किया था। उनके अलावा अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर भी कोरोना से संक्रमित थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया।