Lata Mangeshkar Health Update: सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की हालत में अभी काफी सुधार है। अस्पताल में भर्ती लता दीदी का हाल समाचार लेने के लिए हाल ही में महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे पहुंचे। मंत्रालय में पहले दिन मीटिंग्स निपटा कर सीएम उद्धाव ठाकरे ब्रीच कैंड हॉस्पिटल पहुंचे। वहां सीएम लता मंगेशकर की तबीयत पूछने के लिए आए।
11 नवंबर से मुंबई के Breach Candy में लता दीदी को भर्ती कराया गया था। उस रोज दीदी की तबीयत इतनी खराब थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। फिलहाल खबर है कि 90 साल की लता मंगेशकर को अभी वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उनकी हालत में अब दिन प्रति दिन काफी सुधार हो रहा है। खबर है कि लता मंगेशकर को आईसीयू से 10 दिन पहले ही हटा लिया गया था। अभी लतादीदी डॉक्टरों की निगरानी में ही हैं। फिलहाल लता दीदी के फिजीशियन डॉक्टर प्रतीत समदानी हैं।
अभी साफ नहीं हुआ है कि दीदी को हॉस्पिटल से छुट्टी कब मिलेगी। बॉलीवुड हंगामा के अपडेट के मुताबिक लता दीदी अब बहुत तेजी से ठीक हो रही हैं। फैमिली सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उन्हें अभी तक इसलिए हॉस्पिटल में रखा गया है ताकि वह अपने अंदर स्टैमिना जुटा सकें।
लता दीदी अभी काफी कमजोर हैं। ऐसे में डॉक्टरों को ये भी डर है कि कहीं उन्हें दोबारा इंफेक्शन न हो जाए। इसलिए हॉस्पिटल में भी काफी ऐहतियात बरता जा रहा है। लता दीदी ने अब परिवार से बात चीत करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन बाहरी लोगों को अभी डॉक्टर्स मिलने से मना कर रहे हैं। उनकी सेहत को ध्यान में रख कर ये फैसला लिया गया है।ताकि बातचीत और औपचारिकताओं के कारण लता दीदी को थकावट महसूस न हो। ये जानकारी उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने दी हैं।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह दीदी से जुड़ी जानकारियां फैंस तक पहुंचा रही हैं। उनके हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि उनकी तबीयत ठीक हो रही है। और हम लोग बहुत खुश हैं। वहीं लताजी के अस्पताल से डिस्चार्च होने को लेकर रचना ने कहा, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवाना ज्यादा जरूरी नहीं है। जरूरी ये है कि वो कैसे ठीक हो रही हैं।