सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार का एक फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। मनोज मुंतशिर इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखते हैं- ‘कोई राजनीतिक अर्थ न निकाले। एक मज़ेदार video @riteshrajwada ने भेजा, सोचा share कर लूं, आप भी हंस लें।’

वीडियो काफी फनी है जिसे एडिटिंग कर बनाया गया है। वीडियो में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ‘ओ बेटा जी’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। एडिटिंग के जरिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के एक्सप्रेशन सेम बनाए गए हैं, जो कि काफी मजाकिया लग रहा है।

इस वीडियो को देख कर यूजर्स खूब मजे ले रह हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘कमाल का वीडियो है भाई जी, एडिटिंग करने वाले को 4 तोपों की सलामी। एक वीडियो बाबा रामदेव और मोदी जी का भी हो जाए।’ एक यूजर ने लिखा- ‘ऑसम फेब्यूलस सर, कहां से ले आते हो ये सब।’ तो कोई बोला- ‘राजेन्द्र कृष्ण गज़ब के गीतकार थे शाश्वत लिख कर चले गए।

दुनिया के इस चिड़िया घर में तरह-तरह के जलवे मिले। किसी को सूखी रोटी, किसी को पूरी हलवा।’ एक यूजर ने लिखा- ‘अब आप ये वीडियो भेजेंगे, तो पत्रकार और मीडिया के लोग राजनीति से जोड़ेंगे ही। खैर जब तक सुर्खियों में ना हो मजा नहीं आता।’ एक ने कहा- ‘पहले चारा चर गये, अब खायेंगे देश, कुर्सी पर डाकू जमे धर नेता का भेष – गोपाल दास नीरज।’

किसी ने कहा- ‘इसमें सबसे अधिक मजा आनंद और गाने का सुख लालू जी ले रहे हैं।’ तो कोई बोला- ‘मजेदार नहीं , बहुत मजेदार…।’ एक यूजर ने सीरियस होकर बोला- ‘काश ऐसा ही होता आपस में भाईचारा।’