स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित कमेंट कर दिया था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका वह वीडियो काफी वायरल हुआ और उसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया।

कई पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए। यहां तक कि राजनीतिक माहौल भी गरमा गया था। इस मामले में खार पुलिस उन्हें तीन समन भेज चुकी है। हालांकि, वह एक बार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए और उन्होंने अब मुंबई पुलिस से एक खास अनुरोध किया है।

‘अब पूरी तरह से ठीक है’, सोहा अली खान ने बताया भाई सैफ का हेल्थ अपडेट, बोलीं- भगवान का शुक्र है कि…

कुणाल ने की ये खास डिमांड

दरअसल, कुणाल कामरा को खार पुलिस ने पहले दो समन जारी किए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उन्हें फिर 2 अप्रैल को तीसरा समन जारी किया गया, जिसमें एक बार फिर उन्हें 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया। हालांकि, इस बार भी कुणाल नहीं पहुंचे और अब वह अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मान गए हैं, लेकिन कॉमेडियन ने पुलिस से खास अनुरोध किया है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार,  उन्होंने कहा है कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाए। वहीं, खार पुलिस ने अभी तक कुणाल के इस अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया है।

कुणाल ने कसा था पुलिस पर तंज

इससे पहले जब कुणाल पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए थे, तो खार पुलिस उनके माहिम स्थित घर पहुंची थी। इस दौरान कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।

मद्रास हाई कोर्ट से मिली राहत

वहीं, 4 अप्रैल को खार पुलिस की एक टीम कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच करने के लिए पांडिचेरी भी पहुंची थी। बता दें कि कुणाल तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं और उन्हें मद्रास हाई कोर्ट से इस मामले में 7 अप्रैल तक के लिए अंतरिम अग्रिम जमानत मिल गई है। यह जमानत उन्हें उस राज्य में दी गई है, जहां उन पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

प्लेन से ट्रैवल करने से डरते थे मनोज कुमार, ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के लिए 1 महीने बाद पानी के जहाज से पहुंचे थे लंदन