दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी से दिल्ली सरकार को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह सरकार के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने तंज कसा है। कुमार विश्वास ने कहा कि मैंने पहले ही उनसे इस मामले को लेकर PAC के सामने ही पूछा था।
ट्विटर पर कुमार विश्वास ने लिखा कि ‘यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब मांगा था। बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया।मैंने कहा निजी सम्बन्ध अपनी जगह पर इसका जवाब दो, तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” कागज फैलाकर बोला “सर मैं CA हूं, कोई गड़बड़ नहीं है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: विजय पटेल ने लिखा कि ‘मतलब वो चिंटू को भी गिरफ्तार करना चाहिए!’ अराधना राठौर ने लिखा कि ‘अब तक छानबीन ही चल रही है? सबका एक ही हाल है राजनीति में और ये तो स्वराज लाने वाले लोग थे।’ अमित झा ने लिखा कि ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। इन लोगों का सारा चिट्ठा सामने तो आना ही है, देर से ही सही।’
विक्रम सिंह ने लिखा कि ‘चलिए इसी बहाने कुमार विश्वास को भी काम मिल गया।’ अरविंद आचार्य ने लिखा कि ‘आपके पार्टी में होने से काफी सारी दिक्कतें थीं, सब खुला रखना पड़ता था, गलत कामों पर जवाब देना पड़ता था।’ हिर्देश ने लिखा कि ‘डॉक्टर साहब, अब देखना यह है कि केजरीवाल इसको बचाने के लिए किस हद्द तक जाते हैं। यह तो पक्का है कि ये आदमी केजरीवाल के काम बहुत करते हैं, चाहे वो सरकारी हों या ग़ैर सरकारी।’
रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम कविता नहीं, कहानी बनाने में भी एक्पर्ट हो, यह सब को पता हैl’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जो भी आलोचना है, कम से कम सही भाषा का प्रयोग तो कीजिए l हिन्दी भाषा के भूतपूर्व प्राध्यापक से इतनी अपेक्षा तो रख ही सकते हैं ना?’ इमरान लतीफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी का विस्तार सिर्फ भाजपा को ही नहीं, आपको भी तकलीफ दे रहा है। अनर्गल प्रलाप करके आप स्वयं का कद दिन प्रतिदिन गिराते जा रहे हैं कुमार भाई।’
बता दें कि सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि जब वह सरकारी अधिकारी थे तब कई कंपनियों के जरिए हवाला के जरिए पैसा भेजा गया और इनका इस्तेमाल दिल्ली और पास के क्षेत्रों में जमीन खरीदने में किया गया। जानकारी के मुताबिक जैन को पहले हिरासत में लिया गया था। ईडी ने पहले उनसे पूछताछ की, इसके बाद गिरफ्तार कर लिया।
