कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम ने पाकिस्तान सरकार की रणनीतियों की सराहना की है। पड़ोसी मुल्क की तारीफ में टेड्रोस ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया को पाकिस्तान से सीखने की जरूरत है। WHO प्रमुख के इस बयान के जरिए कुमार विश्वास ने ताना मारा है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, शटअप WHO! हमें किसी से कुछ नहीं सीखना! क्या हुआ जो बढती बीमारी में हम विश्व में नम्बर वन हैं तो? कुमार विश्वास ने तंज कसते हुआ आगे लिखा कि फ़िलहाल हम कोरोना, बेरोज़गारी व आर्थिक हालातों से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण “मुद्दों” में व्यस्त हैं! कुमार ने कहा कि TV देखा करो! दफ़ा हो जाओ यहां से! ख़बरदार जो शोरदार-नींद में ख़लल डाला तो!’
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान में आप जैसे लोग नहीं होंगे, जो किसी भी मुद्दे पर सरकार को कोसने से नहीं चूकते। इस देश में लिबरल ज़्यादा हो गए हैं। चाइना की तारीफ़ कर देंगें, पाकिस्तान का गुणगान कर देंगें। पर क्या मजाल सरकार की तारीफ़ करे। WHO ने ही कहा था कि इस समय तक भारत में 6.5 करोड़ होंगे, हुए क्या?
शटअप WHO हमें किसी से कुछ नहीं सीखना ! क्या हुआ जो बढती बीमारी में हम विश्व में नम्बर वन हैं तो फ़िलहाल हम कोरोना, बेरोज़गारी व आर्थिक हालातों से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण “मुद्दों” में व्यस्त हैं ! TV देखा करो
दफ़ा हो जाओ यहाँ से ! ख़बरदार जो शोरदार-नींद में ख़लल डाला तो https://t.co/TI56gnrLn5— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 12, 2020
एक यूजर ने टीवी चैनलों पर निशाना साधते हुए लिखा, ये चैनल वाले सुबह-शाम पकिस्तान को भिखारी नंगा कहते नहीं थकते। आज उसी भिखारी नंगा मुल्क कोरोना को बिना लॉकडाउन मात दे दी है। एक हम हैं कि पूरी अर्थव्यवस्था चौपट कर देने के बाद भी कोरोना से नहीं जीत पाए। और हर रोज़ लाखों नये मरीज़ आते जा रहे हैं।
पाकिस्तान में आप जैसे लोग नहीं होंगे, जो किसी भी मुद्दे पर सरकार को कोसने से नहीं चूकते, इस देश में लिबरल ज़्यादा हो गए है. चाइना की तारीफ़ कर देंगें, पाकिस्तान का गुणगान कर देंगें। पर क्या मजाल सरकार की तारीफ़ करे. WHO ने ही कहा था, की इस समय तक भारत में ६.५crore होंगे, हुए क्या
— JP फ़िलहाल महीने बाद (@mejpsInd) September 12, 2020
सुनील कुमार पासवान नाम के यूजर ने कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए लिखा, ये वही कवि महोदय हैं जो अन्ना (लोकपाल) आंदोलन के समय में टीवी पर सीधा प्रसारण के लिए लालायित थे। लेकिन आज जब शीर्ष राजनीतिज्ञ, फिल्म कलाकार और व्यापारी वर्ग के परिवार वाले ड्रग्स केस में फंस रहे हैं तो इनके “शोरदार” नींद में खलल पड़ रही है!
ये चैनल वाले सुबह शाम पकिस्तान को भिखारी नंगा कहते नही थकते, आज उसी भिखारी नंगा मुल्क कोरोना पे बिना लोक डाउन मात दे दी, एक हम है के पूरी अर्थवयवस्था चौपट कर देने के बाद भी कोर्रोना से नही जीत पाए और हर रोज़ लाखो नये मरीज़ आते जा रहे ह,
— voice of India (@Saif36784390) September 12, 2020
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 94,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, अब तक 37,02,595 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही ठीक होने वालों की दर रविवार को 77.88 फीसदी हो गई है। केंद्र ने रविवार को कहा कि देश में अब तक कुल 37,02,595 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबरे हैं जिनमें 58 फीसद मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के हैं।
ये वही कवि महोदय हैं जो अन्ना (लोकपाल) आंदोलन के समय में टीवी पर सीधा प्रसारण के लिए लालायित थे लेकिन आज जब शीर्ष राजनीतिज्ञ, फिल्म कलाकार और व्यापारी वर्ग के परिवार वाले ड्रग्स केस में फंस रहे हैं तो इनके “शोरदार” निंद में खलल पड़ रहा है!
— Sunil Kumar Paswan(@PaswanSunilk) September 12, 2020
वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो, पड़ोसी देश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,01,481 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,379 हो गई है। वहीं 534 मरीजों की हालत गंभीर हैं। आंकड़ों के अनुसार 289,429 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिनमें से 893 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं।