मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के जरिए केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। कुमार विश्वास कविताओं के साथ-साथ अपने मुखर अंदाज को लेकर भी खूब जाने जाते हैं। उन्होंने कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी निशाना साधने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
कुमार विश्वास का यह वीडियो न्यूज 24 के एक कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां वह कांग्रेस नेता राज बब्बर और भाजपा नेता संग मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के दौरान ही कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह ट्विटर पर बदतमीज लोगों को फॉलो करते हैं।
कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी पर चर्चा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ट्विटर पर बदतमीज लोगों को फॉलो करते हैं। मुझे इस बात का दुख भी कि वह ऐसे लोगों को फॉलो करते हैं जो भद्र महिलाओं को गालियां देते हैं। विश्व में उनकी क्या छवि जाएगी। वह मुझे फॉलो नहीं करते हैं।”
कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए आगे कहा, “मैं यही कहूंगा कि आप कुछ मत कीजिए, बस रात में बैठकर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के भाषण सुनिए। जो उन्होंने सदन में बोले हैं और जो उन्होंने बाहर बोले हैं।” पीएम मोदी पर बात करते हुए कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी की शायरी भी बोली।
कुमार विश्वास ने पीएम मोदी पर चर्चा करते हुए कहा, “एक-दूसरे को लेकर चलिए तो कुछ बात भी हो। मैं एक बात और बता देता हूं कि ‘जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे, किराएदार हैं जातीय मकान थोड़ी है।’ केवल तीन साल का मकान है, बाद में खाली हो जाएगा।”
बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास के कुछ वीडियो सुर्खियों में थे, जिसमें उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर तंज कसने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। अपने एक वीडियो में उन्होंने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा था और कहा था कि एक वक्त ऐसा आ जाएगा, जब लोग रात को खाना खाकर डांस करेंगे और मोदी जी का नाम लेकर बोलेंगे कि हमने खाना खाया।

