मशहूर कवि कुमार विश्वास कोरोना वायरस जैसी मुश्किल घड़ी में लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। उन्होंने कोरोना संकट के बीच खुद तो गांव-गांव तक मदद पहुंचाई ही है, साथ ही उन्होंने दूसरों को भी लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है। कुमार विश्वास यूं तो अपनी कविताओं को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन मशहूर कवि अपने बेबाक विचारों और मुखर अंदाज को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। उनका एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने गुजरात के सीएम को पीएम बनने की शुभकामना दी थी, अब सोचना हूं वापस ले लूं।

कुमार विश्वास के इस वीडियो में भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मंच पर मौजूद नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ कुमार विश्वास सरकार पर तंज पर तंज कसते हैं तो वहीं मनोज तिवारी उनकी बातें सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बीजेपी से इतर कुमार विश्वास ने खुद के राजनीति में आने पर भी बात की।

कुमार विश्वास मंच पर कहते हैं, “कवि सम्मेलन एक ऐसी जगह है, जहां मैं सालभर में आता हूं। लेकिन यहां भी यह लोग मुझे कुछ नहीं समझते हैं। मेरी पार्टी जैसा ही मामला कर रखा है इन्होंने।” कुमार विश्वास ने मनोज तिवारी को संबोधित करते हुए कहा, “कल को ये भले ही कुछ भी हो जाएं। लेकिन मैं आजकल किसी को शुभकामनाएं नहीं देता हूं।”

कुमार विश्वास ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने गुजरात में एक मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनने की शुभकामना दी थी, वो तो बन ही गए। इसलिए मैं आजकल बोलने से पहले सोचता हूं। एक बार मैंने सोचा कि मनोज तिवारी को भी शुभकामना दे दूं, लेकिन अगर कुछ हो जाएगा तो लोग कहेंगे कि तुमने ही करवाया है।”

कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस बात को लेकर आगे कहा, “हालांकि, जब मैं सुबह तेल भरवाने के लिए जाता हूं तो सोचता हूं कि वो शुभकामना वापस ही ले लूं।” उनकी इस बात को लेकर भाजपा नेता मनोज तिवारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मुंह दबाकर हंसने लगे।

बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास के कई वीडियो वायरल हुए थे। अपने एक वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा था, “पीएम मोदी से अच्छा कोई वक्ता नहीं है। वह ऐसा भाषण देते हैं कि लोग उनके भाषण में ही मोहित हो जाते हैं। बाद में जब वह जाते हैं तो पता चलता है कि नुकसान हो गया।” इसके अलावा कुमार विश्वास का बाबा राम देव को लेकर भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बाबा पर तंज कसते नजर आ रहे थे।