मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुमार आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। कुमार ने BJP सांसद वीरेंद्र सिंह के एक कमेंट पर रिएक्ट किया है जिसमें उन्होंने प्रवासी मजदूरों की बदहाली के लिए इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘शुक्र है ,नेहरू से इंदिरा तक तो आए !विकास जारी है।’
शुक्र है ,नेहरू से इंदिरा तक तो आए ! विकास जारी हैhttps://t.co/tEhm1geD3T
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 5, 2020
कुमार के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नहीं नहीं चीन पर नेहरू जी जिम्मेदार और मजदूरों के लिए इंदिरा जी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये लोग खुद का विकास कर रहे हैं वो ही आगे भी जारी रहेगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाजपा पार्टी की नाकामी का ठीकरा कांग्रेस पार्टी, नेहरू जी और इंदिरा गांधी के उपर फोड़गे क्योंकि काम नहीं करने दे रहे हैं ना।’
नहीं नहीं
चीन पर नेहरू जी जिम्मेदार
मजदूरों के लिए इंदिरा जी— Simmi Ahuja (@SimmiAhuja_) June 5, 2020
बता दें कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने प्रवासी मजदूरों की बदतर स्थिति का ठीकरा इंदिरा गांधी पर फोड़ते हुए कहा, ‘साल 1971 में बैंकों और उद्योगों का राष्ट्रीयकरण करते समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा ने हमारे नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी के फार्मूले को मान लिया होता और उद्योगों और बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के बजाय उद्योगों का मजदूरीकरण, मजदूरों का राष्ट्रीयकरण और राष्ट्र का औद्योगिकीकरण कर दिया होता तो आज देश के सामने प्रवासी कामगारों के पलायन के हालात पैदा ही नहीं होते।’
इससे पहले कुमार विश्वास का एक अन्य ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुएकहा, ‘लाखों करोंड़ की चुनावी-रेवड़ियाँ, टैक्सपेयर्स के हज़ारों करोड़ अख़बारों में 4-4 पेज के विज्ञापन व चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआँ बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं।’