मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से दिल दहला देने वाली खबर आई। पहलगाम से 5 किलोमीटर दूर बैसरन इलाके में कुछ हथियारबंद लोगों ने पर्यटकों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस घटना में अब तक 28 से टूरिस्ट की मौत हो गई है। इस घटना पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। कवि और नेता कुमार विश्वास ने भी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कुमार विश्वास ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, ”धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं ? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनक़ाब करना होगा। जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।”

‘थैंक्यू मोदी जी…’, पहलगाम हमले के बाद सिंगर ने सरकार को घेरा, कहा- ‘इस हमले के लिए नेहरु जी जिम्मेदार हैं?’

हमले के वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, हमले की जानकारी मिलते ही वो भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंचे हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मृतक के परिजनों से मुलाकात की।

‘शब्द आज नपुंसक हैं…’, पहलगाम में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार पर अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, बोले- ‘ऐसा सबक सिखाओ कि…’

चश्मदीदों ने दावा किया है कि हमलावरों ने नाम पूछा और हिंदू नाम सुनते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। घायलों का इलाज श्रीनगर के अस्पतालों में चल रहा है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सोनू सूद ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, एक्टर्स ने क्या कहा है आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं।