India China Border Dispute: भारत- चीन सीमा विवाद पर मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर रोष प्रकट किया है। कुमार विश्वास ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘चीनी कम्पनियों के ठेके रद्द करिए, इनके निवेश को बाहर फेंकिए, चीनी उत्पादों के ख़िलाफ़ देश को तैयार कीजिए ! चीनी उत्पादों के समतुल्य बनाने वाली भारतीय कम्पनियों को टैक्स-छूट दीजिए। हम घास की रोटी खाकर भी देश के स्वाभिमान के लिए लड़ने वाले महाराणा के वंशज हैं। साहस जुटाइए।

इसके अलावा कुमार विश्वास ने एक अन्य ट्वीट में देशवासियों से अपील करते हुए लिखा, ”प्यारे देशवासियों, देश हर तरह की चुनौतियों से मुखातिब है। ऐसे कठिन समय में अपनी-अपनी निजी मान्यताओं और एजेंडों को अलग रखकर गंभीरता से केवल और केवल देश के हित के साथ रहिए। उत्तेजना व हल्केपन से बचिए। साथ ही यह भी सदैव याद रखिए- ‘नंद मगध नहीं है।’

कुमार विश्वास ने आगे लिखा, ‘हे नेताओं-पार्टियों-समर्थकों बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी का विरोध करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है, पहले भी किया है, बाद में भी कर लेना। पर इस वक्त दुश्मन को दरार दिखाना देश के खिलाफ है। इस वक्त तो चीन के खिलाफ पूरा देश अपनी सेना, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के साथ होना चाहिए।’

बता दें कि भारत- चीन सीमा विवाद के चलते लद्दाख में भारत के 20 जवानों की शहादत हो गई। जवानों की शहादत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो वह भ्रम में न रहे। भारत के पास हर हाल में यथोचित जवाब देने की ताकत है।