COVID-19: कोरोना संकट के बीच पीपीई किट खरीद घोटाले में कथित तौर पर नाम आने के बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। बिंदल के इस्तीफे पर सियासत घमासान भी शुरू हो गया है। खासकर विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। इस बीच चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या लिखा है कुमार विश्वास ने? : कुमार विश्वास ने अपनी पोस्ट में बिंदल के इस्तीफे से जुड़ी खबर शेयर करते हुए इस पूरे मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, ‘जब भी मैं सरकार की किसी नीति का समर्थन करता हूं, प्रधानमंत्री या किसी दक्षिणपंथी विचार की सकारण प्रशंसा कर देता हूं, पीएम केयर कोष में सहायता राशि दे देता हूं या भारतीयता के किसी भी प्रश्न पर केंद्र के साथ आ खड़ा होता हूं तो अक्सर इस सरकार या प्रधानमंत्री से नाराज़ व असहमत लोग नीचे आकर गाली-गलौज-आलोचना में जुट जाते हैं कि ‘तुम बिक गए हो, तुम डरते हो, तुम्हें बीजेपी में जाना है, तुम संघी हो’ आदि-आदि।