Shraddha Murder case दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सबको हिला कर रख दिया है। आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की बेरहमी से हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए। जिन्हें उसने फ्रिज में रखा और एक-एक कर महरौली के जंगली इलाके में फेंकता रहा। (Shraddha Walker Murder case) मामला खुलने के बाद आरोपी से पुलिस उन टुकड़ों की जानकारी ले रही है। ये मामला व्याकुल कर देने वाला है, सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति से जुड़े तमाम लोगों ने इस हत्याकांड पर रिएक्ट किया है।

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने की मृत्युदंड की मांग
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हत्यारे को मौत की सजा सुनाने की मांग की है। उन्होंने लिखा,”IPC यानि भारतीय दंड संहिता में प्रावधान न भी हों तब भी इस छली-राक्षस को तो सार्वजनिक मृत्युदंड दिया ही जाना चाहिए। इस पिशाच द्वारा प्रेम में पगलाई निरीह श्रद्धा की नृशंस हत्या से हम सब के घरों की बेटियां-बहने भी यह सबक लें कि अपने विवेक पर अपनी क्षणिक भावनाओं को कतई हावी न होने दें। किसी भी लम्पट पर, पालने-पोसने वाले अपने मां-बाप-भाई-बहन से ज्यादा भरोसा न करें। कोई भी हो अगर जरा भी हद पार करे,तुम्हारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाए तो भाड़ में गया उसका प्रेम, उसका पहली बार में ही डटकर विरोध करें।”

स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया या इंटरव्यू के जरिए हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर ट्वीट में लिखा,”यह मामला कितना भयावह, वीभत्स और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है। मेरे दिल को इस बेचारी लड़की के लिए बहुत दुख हो रहा है। भयानक विश्वासघात जिसे वो प्यार करती थी और जिस पर वो भरोसा करती थी। आशा है कि पुलिस तेजी से अपनी जांच पूरी करेगी और उम्मीद है कि इस राक्षस को सख्त से सख्त सजा मिले,जिसका वो पूरी तरह से हकदार है।”

फिल्ममेकर ने की दिल्ली पुलिस के प्रयासों की तारीफ
फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) “मैं श्रद्धा के जघन्य बलात्कार और हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं। श्रद्धा के माता-पिता सिर्फ अब सिर्फ इस बात से सतुष्टि होगी कि वो आफताब को फांसी पर लटका हुआ देखे। #लवजिहाद।”

भड़कीं शर्लिन चोपड़ा

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder case) पर ट्वीट करते हुए लिखा,”सुनियोजित हत्या। यहां तक ​​कि दिल्ली पुलिस ने भी कहा कि उसकी बॉडी लैंग्वेज से भी नहीं लग रहा कि उसे कोई पछतावा है। जब उसका श्रद्धा से शादी करने का कोई इरादा नहीं था तो वह उसे क्यों गुमराह करता रहा। कोई इतनी आसानी से किसी इंसान की हत्या कैसे कर सकता है?”