मध्य प्रदेश के उज्जैन से शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। 12 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिस पर कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

उज्जैन शहर में एक नाबालिक लड़की सोमवार को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाई गई और चिकित्सा जांच में उसके साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्ताकर कर लिया है और तीन-चार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “हे देवाधिदेव, उज्जैन में एक बिटिया के साथ जो दरिंदों ने किया और उसके बाद उसके दर्द व उसकी लज्जा के प्रति जो निष्ठुर सामाजिक उपेक्षा दिखाई दी उसके अपराध के लिए हम सबको माफ कर देना। सत्ता और राजनीति तो ख़ैर निर्लज्जता के न्यूनतम स्तर पर है ही, पर समाज के तौर पर भी हम सब मरणशील हो रहे हैं। नहीं जागे तो…।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कुमार विश्वास का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये समाज ऐसा नहीं था। निर्भया आंदोलन में हम सबने देखा था कि कैसे शहर के शहर दिल्ली में उमड़ गए थे। क्या बदल गया है? कैसे मनुवादी सोच पर हावी हो रही है। रोजाना ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। सरकार से सवाल तो बनता है।’

वहीं एक यूजर ने कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘न राज्य की सरकार का नाम, न सीएम का नाम, न पार्टी का नाम कोई जिम्मेदार नहीं आपके हिसाब से आज?’ हितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देवी-देवताओं से क्षमा मांग कर संविधान से मिलने वाली सजा से तो बचा जा सकता है, लेकिन सत्ता से सवाल करने की हिम्मत नहीं तो राजनीति को निर्लज्ज बताकर क्या बताना चाहते हैं?’

बता दें कि नाबालिग पीड़िता खून से लथपथ हालात में उज्जैन के बड़नगर रोड इलाके में भटकती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लगभग ढाई घंटों तक सड़कों पर भटकती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।