मशहूर कवि कुमार विश्वास कोरोना संकट के बीच लोगों की मदद करने से पीछे बिल्कुल भी नहीं हट रहे हैं। उन्होंने गांव-गांव तक में लोगों की मदद की, साथ ही दूसरों को भी मदद करने के लिए प्रेरित किया। लेकिन कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर भी कुमार विश्वास मुखर नजर आए। उन्होंने सरकार पर भी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हाल ही में उन्होंने भारत समाचार को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। कुमार विश्वास ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इन्होंने तो उन लोगों की भी मदद नहीं की, जिन्होंने इनके लिए लाठियां खाई थीं।
कुमार विश्वास ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैंने खुद को बेबस देखा। लोग लगातार मुझसे कहते थे कि बेड दिला दो, लेकिन मैं उनकी मदद नहीं कर पा रहा था। उन्होंने कहा कि इतने फोन कॉल्स आ रहे थे कि मैं उन्हें संभाल नहीं पा रहा था। इसके साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि गांव में अभी भी हालात बहुत खराब हैं।
कुमार विश्वास ने इंटरव्यू के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “इस युद्ध की स्थिति के बीच में हमारे अभिभावक हमें छोड़कर ही भाग गए, जिसका हम हिंदुस्तानियों को कभी अभ्यास ही नहीं था। हमें पता नहीं था कि स्थिति ऐसी हो जाएगी। हर जगह का यही हाल है। जगह-जगह राजनीति हो रही है, ऑक्सीजन के ठीकरे फोड़े जा रहे हैं।”
कुमार विश्वास ने सवाल करते हुए कहा, “ये जो ऑक्सीजन अब आए हैं पहले नहीं आ सकते थे क्या? ये जो रेलें अब चली हैं, पहले नहीं चल सकती थीं क्या? ये टास्क फोर्स जो सुप्रीम कोर्ट ने बनाई है, उसे सरकार को नहीं बनाना चाहिए था क्या? आप टैक्स ले रहे हो, आपको चुना गया है, आपके लिए आपके कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाई हैं, वो मर रहे हैं।”
कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “वो कार्यकर्ता आपको कॉल करते रहे, लेकिन आपने फोन नहीं उठाया, उनकी मदद नहीं की। बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेजों के मालिक हो, खोल देते अपने कार्यकर्ताओं के लिए वह कॉलेज और अपनी बड़ी-बड़ी हवेलियां।”
कुमार विश्वास ने इंटरव्यू के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे-जैसे कोरोना खत्म होगा, ये सभी लोग चार केले के थैले लेकर अस्पतालों के बाहर अपनी तस्वीरें खिंचवाने के लिए खड़े रहेंगे। ये दिखाएंगे कि भैया जी ने अपना विधानसभा क्षेत्र संभाला। उन्होंने कहा कि अभी तक इन्होंने भाईचारे पर डाका डाला था, लेकिन अब इन्होंने हमारी जान पर डाका डाला है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास ने राज्य और केंद्र सरकारों को फटकार लगाई हो।

