पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास, आप सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते और जब तीखा तंज कसने का मौका बैठे-बिठाए मिल जाए तो वह इसमें कहां पीछे रहने वाले। अब कुमार विश्वास ने आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राघव चड्ढा का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये वनवासियों व दलितों के प्रति अपनी घृणा कब छोड़ेंगे?
वीडियो में क्या बोले राघव चड्ढा?: कुमार विश्वास ने राघव चड्ढा का 11 सेंकड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसे अच्छा विभाग दो। हेल्थ सेक्रेट्री बनाओ, होम सेक्रेट्री बनाओ और अगर कोई खराब काम कर रहा है तो उसे भेजो कहीं ट्राइबल में, पनिश्मेंट पोस्टिंग पर, कुछ तरह होना चाहिए।’
कुमार विश्वास ने बोला तीखा हमला: राघव चड्ढा का ये वीडियो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा कि “ट्राइबल में काम करना पनिश्मेंट? अयोध्या-नरेश दशरथ पुत्र श्रीराम भी इन्हीं ट्राइबल में काम करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बने थे।पर-पुरुषार्थ की मलाई चाटने वाले इन अलशेशियन चिंटुओं की प्रजाति,देश के आदिवासियों, वनवासियों व दलितों के प्रति अपनी घृणा कब छोड़ेगी?”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राजीव तिवारी ने लिखा कि ‘ये सारे के सारे वो मलाई लपेट रहे हैं, जिसे देश को खिलाने का सपना दिखाया गया था।’ आदित्य पाण्डेय ने लिखा कि ‘वो सिर्फ उदाहरण दे रहे थे कि जो जिस काबिल है, उसे उस स्तर पर नियुक्त किया जाये।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये लोग सिस्टम बदलने आए थे, पहले भी तो यही होता था।’
रामावतार मीणा ने लिखा कि ‘मुझे नहीं पता कि ये किस संदर्भ में कहा गया है लेकिन राघव जी के शब्द चयन गलत हैं। आदिवासी कौम बहुत भोली होती है। आदिवासियों के बीच काम करना किसी के लिए कम से कम सजा तो नहीं होती।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब जिन्होंने सिर्फ एसी में बैठ कर मलाई चाटी हो, वो ट्राइबल तो उन्हें सजा ही लगेगा।’
वहीं पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं का वीडियो बीजेपी नेता सुनील जाखड़ और मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ सामने आया। खबरों के अनुसार, कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और बलबीर सिद्धू भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस पर राघव चड्ढा ने कहा कि ‘पंजाब कांग्रेस’ का सारा कूड़ा भाजपा में शामिल हो रहा है। भाजपा कांग्रेस का कूड़ादान बन गयी है।’