मिर्जापुर के बाबूजी यानी कुलभूषण खरबंदा का 21 अक्टूबर को जन्मदिन है। कुलभूषण 79 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। सपोर्टिंग रोल से लेकर विलेन के रोल तक, उन्होंने हमेशा अपने काम का लोहा मनवाया है। उन्हें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक माना जाता है। विलेन के किरदार में अच्छे-अच्छों को मात देते हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।
कुलभूषण खरबंदा ने ‘लगान’, ‘हैदर’, ‘खट्टा मीठा’, ‘अग्निपथ’, ‘बॉर्डर’, ‘हेरा फेरी’, ‘पुकार’, ‘तू कहे अगर’, ‘शपथ’, ‘अ सूटेबल बॉय’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। कुलभूषण का नाम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार हैं।
महाराजा के परिवार की बेटी हैं कुलभूषण की पत्नी
कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का नाम महेश्वरी देवी है और वह महाराज के परिवार से हैं। महेश्वरी राजस्थान के प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की बेटी हैं। उन्होंने कुलभूषण के साथ दूसरी शादी की है, उनकी पहली शादी कोटा के महाराज से हुई थी। वह एक वक्त पर राजस्थान के कोटा की महारानी थीं। कुलभूषण और महेश्वरी की एक बेटी हैं, जिनका नाम श्रुति खरबंदा है और वह इस चकाचौंद भरी जिंदगी से दूर रहना पसंद करती हैं।
कुलभूषण खरबंदा को शुरू से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। वह पंजाब के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की है। वह कॉलेज में भी कई नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कुलभूषण ने खुद का थिएटर ग्रुप बनाया था, जिसमें उनके दोस्त शामिल थे। उस ग्रुप का नाम अभियान था और कई सालों तक उन्होंने थिएटर में ही अपना हुनर दिखाया।
आपको बता दें कि कुलभूषण को फिल्म ‘शान’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था और इस किरदार के लिए उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया था। वह नहीं चाहते थे किसी मेकअप या विग का इस्तेमाल करके वह अपने दर्शकों का बेवकूफ बनायें, इसलिए उन्होंने अपने बाल ही मुंडवा लिए थे।
