बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक ‘कुछ कुछ होता है’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। न केवल फिल्म की कहानी बल्कि इसके किरदारों ने भी धमाल मचाकर रख दिया था। फिल्म में काजोल, शाहरुख खान और ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की थी। लेकिन जहां एक तरफ दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आई थी तो वहीं ऐक्ट्रेस शबाना आजमी इसे देखने के बाद भड़क गई थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने फोन करके निर्माता करण जौहर को खरी-खोटी भी सुनाई थी।

शबाना आजमी से जुड़ी इस बात का खुलासा करण जौहर ने साल 2019 में मेलबर्न में आयोजित हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया था। फिल्म निर्माता ने इस बारे में कहा था, “कुछ कुछ होता है’ को गलत समझा गया था। मुझे याद है कि शबाना आजमी ने फिल्म यूके में देखी थी और उन्होंने मुझे फोन किया था। वह फिल्म से भौचक्की रह गई थीं।”

शबाना आजमी के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने आगे कहा, “उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुमने फिल्म में क्या दिखाया है? अगर लड़की के बाल छोटे हैं तो वह सुंदर नहीं है। जब उसके बाल लंबे हो गए तो वह सुंदर लग रही है? तुम्हें इस बारे में क्या कहना है?’ मैंने उनसे मांगी और उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम बस यही कहना चाहते हो।’ मैंने कहा हां, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप सही हो।”

बता दें कि फिल्म में राहुल का किरदार शाहरुख खान ने अदा किया था। इस किरदार को काफी पसंद भी किया गया था, हालांकि बाद में खुद शाहरुख खान ने ही इसकी आलोचना की थी। करण जौहर ने इस बारे में कहा था, “राहुल बहुत ही कन्फ्यूज किरदार था, उसे नहीं पता था कि वह आखिर चाहता क्या है और उसने फिल्म के लिए कुछ खास किया भी नहीं था।”

करण जौहर ने इस बारे में आगे कहा था, “जो कुछ भी हुआ था वो इसलिए, क्योंकि लोग उसे धकेल रहे थे। उसके आकर्षण, उसके बड़े दिल और शाहरुख खान के व्यक्तिगत करिश्मे ने ही उस किरदार को सबसे खास बना दिया था।” इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘कुछ कुछ होता है’ में कोई लॉजिक नहीं था।