उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम आने को हैं और इसी बीच अखिलेश यादव ने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान भी कई दिनों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्हें अखिलेश के बयान का मुद्दा मिल गया है। केआरके ने ईवीएम को लेकर ट्वीट किया है। जिसपर लोगों ने उनकी खिंचाई करना शुरू कर दिया है।
केआरके ने लिखा, ”ईवीएम का खेल चालू हो गया है. वाराणसी में ईवीएम से भरे ट्रक्स सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़े हैं। #UPElection2022। इसके बाद केआरके न एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ”आज अखिलेश यादव ने कहा कि #UPElection2022 भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए आखिरी चुनाव हैं। नहीं तो सभी भारतीय आजादी के लिए लड़ने को मजबूर होंगे जैसे हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।”
इसके बाद फिर उन्होंने लिखा, ”अखिलेश यादव ने वाराणसी डीएम को भ्रष्ट बताया है।अखिलेश ने कहा- मैं इस डीएम को अच्छी तरह जानता हूं क्योंकि मैंने उन्हें उनकी पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में दी थी।” इसी के साथ केआरके ने हंसने वाले इमोजी भी जोड़े। एक्टर के ट्वीट के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अजीत नाम के एक यूजर ने केआरके को रिप्लाई करते हुए लिखा, ”वही यार मैं तो पिछले एक महीने से पूछ रहा हूं कि ईवीएम का रोना कब से रोना है। चलो आज से स्टार्ट करते हैं।”
रवीन कठरानी ने लिखा,”भविष्यवाणी फेल हो रही है तो नए बहाने शुरू हो गए।” उमेश शर्मा ने लिखा, ”एक कमल खिलेगा दूसरा कमाल?” ऋक्षभ जैन ने लिखा, ”चलो देर आये दुरुस्त आये। हम तुम्हारे आंसू बहने का इंतजार ही कर रहे थे। तुम लोगों का evm का रोना देखकर वो आनंद आता है जो जीतने की खबर में भी नहीं आता।”
शुभम कौशल नाम के एक यूजर ने लिखा, ”हां मतलब कमिशन तो पागल है, जो खुल्लम खुला जाली करेगा। मतलब कुछ भी भाई। वो ईवीएम चुनाव में इस्तेमाल ही नहीं हुए। वो सब तो नए ईवीएम हैं जो टेस्ट होने जा रहे हैं।” हर्ष बरमन ने लिखा, ”ईवीएम को गाली पड़ना शुरू, मतलब बीजेपी के जीतने के रुझान शुरू।
”सय्यद आबिद ने लिखा, अगर चुनाव आयोग केंद्र के अधीन है तो बीजेपी बंगाल क्यों हार गई? अगर हम कहें कि ममता सीएम थीं, तो यूपी में अखिलेश सीएम थे जब बीजेपी 2017 में जीती थी।”