पीएम मोदी आज कनाडा पहुंचे हैं, कनैनिस्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री हिस्सा लेने पहुंचे हैं और ये एक दशक में कनाडा में उनकी पहली जर्नी है। पीएम मोदी की ये तीन दिवसीय यात्रा थी, जिसमें वो पहले साइप्रस गए थे, फिर कनाडा पहुंचे हैं और आखिर में वो क्रोएशिया जाएंगे। मगर पीएम के G-7 Summit में शामिल होने को लेकर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने तंज कसा है। दरअसल पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनके कहने पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ है। अब केआरके का कहना है कि जब डोनाल्ड ट्रंप कनाडा से रवाना हुए तभी पीएम वहां पहुंचे। केआरके ने ट्वीट करते हुए चुटकी ली है।
केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, “ट्रंप के जाते ही पीएम मोदी कनाडा पहुंच गए। इसका मतलब है कि मोदी, ट्रंप का सामना किए बिना जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेना चाहते थे। ट्रंप मुंह फट आदमी है, कहीं मुंह पर ही बोल देता, मोदी आपने मुझसे युद्ध विराम का अनुरोध किया और फिर मैंने युद्ध विराम कर दिया।”
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, “साहब गए थे G-7 summit में, लेकिन दो दिन से यहां वहां घूम रहे थे। पता कर रहे थे कि Trump गया कि नहीं! जैसे ही पता चला कि ट्रंप गया, वैसे ही साहब कनाडा पहुंच गए! मतलब किसी भी हाल में साहेब को Trump के सामने नहीं जाना था।”
बता दें कि पीएम मोदी आज कनाडा पहुंचे हैं और ये समिट 15 जून को शुरू होकर 17 तक चलने वाला है। शुरू के दो दिन पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं हुए, जिसे लेकर केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “साहब मुझे कहीं दिख नहीं रहे हैं G-7 में। साहब गए भी हैं या नहीं।”
पीएम मोदी के खिलाफ प्रोटेस्ट को बताया गलत
गौरतलब है कि जी-7 शिखर सम्मेलन 2025 में पीएम मोदी के शामिल होने का विरोध भी हो रहा है। सैकड़ों खालिस्तानी चरमपंथी कैलगरी में जमा होकर पीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो भी सामने आ रहे हैं। केआरके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रोटेस्ट को गलत बताया है और कहा है कि कनाडा की सरकार को इसे रोकना चाहिए। केआरके ने लिखा है, “कनाडा सरकार को हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ इस तरह के विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”