देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम का ये दौरा दो दिनों का है, जिसके पहले दिन उन्होंने वडोदरा में रोज शो किया और फिर दाहोद में लोकोमोटिव प्लांट का उद्घाटन किया और फिर कच्च में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक सफर से लेकर कई मुद्दों पर बात की। इस भाषण का एक छोटा सा क्लिप फिल्म एक्टर और क्रिटिक केआरके ने एक्स पर शेयर कर उनकी तुलना शक्ति कपूर से कर डाली।
केआरके ने पीएम मोदी का जो वीडियो क्लिप शेयर किया है, उसमें वो कह रहे हैं, “रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।” इस क्लिप के साथ केआरके ने लिखा, “ऊपरवाले की कसम, शक्ति कपूर को भी मात दे दी।” वैसे तो केआरके के ट्वीट पर लोग उन्हें ही खरी खोटी सुनाते हैं, मगर इस बार यूजर्स पीएम मोदी के इस बयान पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं।
ये एक छोटा सा क्लिप है, जिसके पीछे की सच्चाई लोगों को समझ नहीं आ रही है। पीएम मोदी ने ये बात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तानियों के लिए बोली थी। पाकिस्तानियों को अपने भाषण के जरिए संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वहां के नौजवानों को आगे आना होगा, सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही।
पाकिस्तान के युवाओं को दिया था मैसेज
पीएम ने कहा था, “पाकिस्तान को आतंक की बीमारी से मुक्त करने के लिए, पाकिस्तान की आवाम को आगे आना होगा, पाकिस्तान के नौजवानों को आगे आना होगा, सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही।”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान के हमले का जवाब हमने इतनी ताकत से दिया, उनके सारे एयरबेस आज भी ICU में पड़े हैं। तब जाकर पाकिस्तान शरणागति के लिए मजबूर हो गया। पाकिस्तान को लगा अब बच नहीं सकते। भारत ने रौद्र रूप दिखा दिया है और आखिरकार ये हमारी सेना का पराक्रम था, हमारी सेना का साहस था, ये हमारी सेना का सटीक ऑपरेशन था।”