बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन लंबे अंतराल के बाद तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ में नजर आने वाले हैं। लेकिन खबर है कि ऋतिक ने इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश में शूट करने से इनकार कर दिया था। मेकर्स चाहते थे कि फिल्म का कुछ हिस्सा यूपी में फिल्माया जाए, लेकिन एक्टर इसके लिए मना कर दिया। अब ऋतिक रोशन की इस बात को लेकर कमाल आर.खान ने ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए उनकी फिल्म बर्बाद करने का दावा किया है।
केआरके ने लिखा,”मैं पीछे से वार नहीं करता। सामने खड़े होकर चुनौती देता हूं। मैंने रणवीर सिंह से कहा था कि 83 और जयेशभाई जोरदार बर्बाद कर दूंगा और मैंने कर दिखाया। अब उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। अब मैं ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा बर्बाद कर दूंगा और मैं ऐसा करके रहूंगा। क्योंकि उसने मेरे उत्तर प्रदेश का अपमान किया और मुझे ये अच्छा नहीं लगा।”
केआरके के ट्वीट पर उमर नाम के यूजर ने लिखा,”अचानक से ऋतिक के लिए तुम्हारा प्यार गायब क्यों हो गया। इस बदलाव के पीछे क्या कारण है?”राजवीर जोशी ने लिखा,”कुछ भी, 83 पुष्पा के कारण फ्लॉप हुई। तो ये तुम्हारी वजह से नहीं हुआ, फिल्म पुष्पा के वजह से 83 नहीं चल पाई। हालांकि मुझे 83 बहुत अच्छी लगी थी। तो ये दर्शक तय करता है कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। तुम नहीं।”
मोहदनसर नाम के यूजर ने लिखा,”अगर आपको अपना यूपी इतना ही प्यारा हैतो आप क्यों डरते हो अपने यूपी से। हिम्मत है तो पहले आकर दूसरों को उल्टा-सीधा बोलो। ऋतिक तो क्या आज यूपी में कोई भी नहीं जाना चाहता, ना विदेशी यात्री ना देश के लोग खुद। तो इसमें ऋतिक ने गलत क्या कहा? वो उसकी निजी पसंद है।”
बता दें कि ऋतिक रोशन को लेकर उड़ी इस अफवाह से मेकर्स ने इनकार किया है। रिलायंस इंटरटेनमेंट की रिपोर्ट की मानें तो शूटिंग लोकेशन को लेकर भ्रामक खबरें चल रही हैं। फिल्म की यूपी के लखनऊ में भी हुई है। मेकर्स ने खबरों को महज अफवाह बताते हुए कहा कि शूटिंग लोकेशन को लेकर बहुत-सी निराधार खबरें चल रही हैं।