एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को हो चुका है। पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त यानी आज मुकाबला होने वाला है। इसी बीच एक्टर कमाल आर. खान ने बीसीसीआई को लेकर एक ट्वीट किया है,जिसके लिए लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

केआरके ने लिखा,”लोगों कृप्या नोट कर लो, बीसीसीआई एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और कुछ राजनेता इसे चला रहे हैं। ये कंपनी इनकम टैक्स भी नहीं भरती। तो मैं बीसीसीआई को एक इंडियन टीम नहीं कह सकता।” केआरके के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आशिष राणा ने लिखा,”बायकॉट बॉलीवुड तक तो सही थी, लेकिन अब आप अपने फैंस खो रहे हो। टीम इंडिया के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनेंगे, बाकी सब चलेगा।” शानवी ने लिखा,”मैं भारत सरकार के स्वामित्व में नहीं हूं, लेकिन मैं एक भारतीय हूं। अपने विश्व में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आपको सरकार द्वारा स्वामित्व होने की जरूरत नहीं है।का प्रतिनिधित्व करने के लिए आपको सरकार के स्वामित्व की आवश्यकता नहीं है। ईसीबी एक निजी कंपनी है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी एक कंपनी है। इनमें से कोई भी सरकारों के अंडर में नहीं है। बीसीसीआई क्यों होना चाहिए?”

चरण महावीर ने लिखा,”आपको किसने कहा कि बीसीसीआई टैक्स नहीं देती? ..पहले जाकर रीसर्च करो फिर ऐसी बाते कहो। आईपीएल का एक सिंगल सीजन भारत की जीडीपी में 1000 करोड़ का योगदान कर रहा है। पार्ट टाइम क्रिटिक,आपको आरटीआई फाइल करनी चाहिए और जानकारी पाने के लिए।” वहीं अक्षय नाम के यूजर ने लिखा,”हां ये सही है, वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और एक अंतरराष्ट्रीय खेल – क्रिकेट में अन्य देशों के साथ कॉम्पिटिशन करते हैं और कर्मचारियों ने खिलाड़ी को बुलाया जाता है।”

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। जहां आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। करीब एक साल बाद दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। इससे पहले पिछले साल 24 अक्टूबर 2021 को दोनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप में आमने-सामने आई थीं।