शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। महज 8 दिनों में ये फिल्म 400 करोड़ कमाने के कुछ ही दूर है। अब जब बात बॉलीवुड फिल्मों की हो तो कमाल राशिद खान उर्फ केआरके कैसे पीछे रह सकते हैं। केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म की सफलता के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि प्रमोशन के लिए भटकने से कुछ नहीं होता, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करना ज्यादा जरूरी है।
केआरके ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “शाहरुख खान ने बिना किसी प्रमोशन के एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर दी है, ‘पठान’ और ‘जवान’। तो उन्होंने साबित कर दिया है कि गली-गली भटकने से, छिछोरे कपिल के शो और ‘बिग बॉस’ पर फिल्म प्रमोट करने से कोई फिल्म हिट नहीं होती। आद सोशल मीडिया प्रमोशन ज्यादा जरूरी है।”
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। विशाल कुमार नाम के यूजर ने लिखा,”किंग खान ने साबित कर दिखा दिया।” मोहम्मद हुसनैन ने लिखा,” शाहरुख खान की फिल्म का प्रमोशन खुद हो जाता है।” कासिफ फरूख ने लिखा,”कपिल शर्मा का भविष्य डाउन हो रहा है।” अमित झा नाम के यूजर ने लिखा,” इन स्टार्स के सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में फॉलोवर्स हैं। तो इन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है।”
केआरके ने कपिल के शो को बताया था मनहूस
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता के वक्त केआरके ने कहा था कि शाहरुख फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो में नहीं गए,इसलिए फिल्म हिट हुई है। अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो’ में जाते हैं, इसलिए उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही है। इसका मतलब कपिल का शो ही मनहूस है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘जवान’ सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ का बिजनेस किया था। पहले हफ्ते इस फिल्म ने 369.22 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते भी फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।