सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ का कारोबार किया हैं। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 83 करोड़ रुपये हो गया है।
22 साल बाद भी तारा सिंह के लिए फैंस के दिलों में वही क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह ‘गदर 2’ का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने ‘ओएमजी 2’ को लेकर भी बड़ी बात की है।
कमाल राशिद खान ने कही यह बात
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “अभी-अभी इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म गदर 2 देखी। इस फिल्म का हर सीन बहुत मजेदार है और लोग हंस-हंस कर मर जाएंगे। सिर्फ अनिल शर्मा ही ऐसी कॉमेडी फिल्म बना सकते हैं, जहां एक हीरो बिजली का खंभा लड़ाई के दौरान उखाड़ लेता है।”
KRK ने आगे लिखा कि “अनिल का डायरेक्शन डी ग्रेड है। मेरी तरफ से फिल्म को जीरो रेटिंग। इस फिल्म का नाम गदर 2 नहीं बल्कि गटर 2 होना चाहिए। इसके अलावा उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग कपिल शर्मा की कॉमेडी से बेहतर है। जब भी उत्कर्ष स्क्रीन पर आ रहे थे तो वह जोर-जोर से हंस रहे थे। वह इंग्लिश स्टाइल में हिंदी बोल रहे थे जैसे फरदीन खान ने अपनी पहली फिल्म में किया था।”
एक्टर को पसंद आई अक्षय कुमार की फिल्म
कमाल राशिद खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “कुछ समय पहले अक्षय कुमार की ओएमजी 2 देखी। बहुत ही शानदार फिल्म है। अक्षय की एक्टिंग और लुक टॉप क्सास है। बाकी सभी स्टार्स ने भी बहुत अच्छा काम किया है। सभी माता पिता को ये फिल्म अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए।”
इसी के साथ कमाल खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “फिल्म गदर 2 पहले से ही ब्लॉकबस्टर है, चाहे निर्माता असली कलेक्शन दें या नकली। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें असली कलेक्शन देना चाहिए।” केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “क्योंकि मुझे OMG2 पसंद है इसलिए कई लोग मुझे जिहादी कह रहे हैं। निर्माता हिंदू हैं, निर्देशक हिंदू हैं, अभिनेता हिंदू हैं, कहानी भी हिंदू भगवान के बारे में है। तो क्या ये फिल्म पसंद आने के बाद मैं जिहादी बन गया हूं? इसका मतलब है कि भक्तों का पूरी तरह से दिमाग खराब कर दिया गया है।”