बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके आए दिन अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया पर रखते हैं। कमाल आर खान ने सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राधे’ को लेकर ट्वीट किया है। अपने पोस्ट में एक्टर ने सलमान खान की फिल्म पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘Radhe’ ने तो जी की बैंड बजा दी। केआरके ने राधे को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिसमें वह सलमान खान की फिल्म की खूब आलोचना करते दिख रहे हैं।
कमाल आर खान ने सलामन की फिल्म का मजाक उड़ाते हुए अपने पोस्ट में कहा- ‘आई लव सलमान भाई जिन्होंने जी को बर्बाद कर दिया। यह फेक न्यूज की फैक्टरी है। राधे ने ये एक अच्छा काम किया।’ अपने अगले पोस्ट पर केआरके ने लिखा- ‘अब सुभाष चंद्रा और फैमिली की लगभग 4.5% हिस्सेदारी Zee में है! शेयर मूल्य ₹1100 से घटकर ₹190 हो गया है! जबरदस्त ! #राधे ब्लॉकबस्टर ने तो #जी की बैंड ही बाजा डाली।’
बता दें, सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को ईद के मौक़े पर रिलीज हुई थी। इस दौरान फिल्म को लेकर दावा किया गया कि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर फिल्म को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पे-पर-व्यू के आधार पर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई सलमान की फिल्म को ओवरसीज़ सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ीप्लेस का दावा है कि पहले दिन राधे को 4.2 मिलियन व्यूज़ हासिल हुए हैं।
I love Salman Bhai for destroying #Zee which is a factory of fake news. #Radhe Ne Ye Ek Accha Kaam Kiya!
— KRK (@kamaalrkhan) May 21, 2021
वहीं सलमान की फ़िल्म राधे को IMDB रेटिंग बेहद बुरी रेटिंग्स मिले हैं। इस साइट के मुताबिक फिल्म राधे सलमान की सबसे कम रेटिंग वाली फ़िल्म है। फ़िल्म को लगभग डेढ़ लाख वोटों के आधार पर 1.7 रेटिंग मिली गई है।
केआरके सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उन्होंने कुछ और पोस्ट भी किए हैं। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने मोदी सरकार पर न सिर्फ तंज कसा है। बल्कि ‘ब्रिटिश शासन’ से तुलना भी कर डाली। उनके इस ट्वीट पर लोगों के भी ढेरों रिएक्शन सामने आते दिखे जिसमें वह कह रहे हैं कि जिस दिन देश से मोदी, योगी, और शाह का शासन चला जाएगा उस दिन देश आजाद हो जाएगा और लोग ठीक वैसे ही खुश होंगे जैसे ब्रिटिश हुकूमत से आजादी के बाद भारतीय हुए थे।
Subhash Chandra and family is having approx 4.5% stake in #Zee now! Share value has gone down to ₹190 from ₹1100! Lol! #Radhe blockbuster Ne Toh #Zee Ki Band Hi Baja Daali.
— KRK (@kamaalrkhan) May 21, 2021
केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘जिस तरह से हिंदुस्तान के लोगों को उस वक़्त आज़ादी का अनुभव हुआ था, जब 1947 में अंग्रेज देश छोड़कर गए थे, ठीक उसी तरह हिंदुस्तान की जनता को एक बार फिर आज़ादी का अनुभव होगा जिस दिन Modi, yogi and Amit Shah का शासन हिंदुस्तान में खत्म होगा!’
केआरके ने एक और पोस्ट कर योगी सरकार पर कमेंट कर कहा- एक न्यूज के मुताबिक सीएम योगी के प्रशासन में बाराबंकी यूपी में 100 साल पुरानी एक मस्जिद को गिरा दिया गया। यूपी के लोगों को ऐसे और स्टंट के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यूपी Elections 2022 जो आ रहे हैं! वह जानते हैं कि इस तरह के स्टंट के कारण एक समुदाय उन्हें खुशी खुशी वोट देगा। तो वह अपने काम के प्रति सच्चा है।’
जिस तरह से हिंदुस्तान के लोगों को उस वक़्त आज़ादी का अनुभव हुआ था, जब 1947 में अंग्रेज देश छोड़कर गए थे, ठीक उसी तरह हिंदुस्तान की जनता को एक बार फिर आज़ादी का अनुभव होगा जिस दिन Modi, yogi and Amit Shah का शासन हिंदुस्तान में खतम होगा!
— KRK (@kamaalrkhan) May 21, 2021
केआरके के इन पोस्ट पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आने शुरू हो गए। यासिर नाम के एक यूजर ने लिखा- जनता जैसी वैसी सरकार, क्या करें लोग ही ला रहे हैं ऐसी सरकार। रजनीश नाम के यूजर ने कहा- सॉरी केआरके आप बेशक बार बार ये बात कहें, पर रोएं नहीं। ये बात प्रूव हो चुकी है कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं।
लिव लॉन्ग नाम के एक अकाउंट से कमेंट आया- फिर से तैयार रहिए। बुर्ज खलीफा में इंडियन डेमोक्रेसी के इंडिपेंडेंस की लाइट के लिए एडवांस देकर रखना। एक शख्स ने कहा- चलो अच्छा है कुछ को अच्छा कहा आपने, नहीं तो यूं ही कुछ न कुछ बोलते रहते हो।
नीलम नाम की महिला ने कहा- तुम जितना कीचड़ करोगे, हम उतना कमल खिलायेंगे। सतीश नाम के यूजर बोले- इस गलतफहमी को निकाल दो दिमाग से और जीने की आदत डाल लो ऐसे ही। समझदार हो इशारा ही काफी है।