बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर. खान (Kamal R.Khan) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अक्सर बॉलीवुड (Bollywood) में सितारों से लेकर निर्माता, निर्देशकों पर भी कटाक्ष करते रहते हैं। इसके अलावा वह फिल्मों का सेल्फ रिव्यू भी करते नजर आते हैं।

केआरके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह बॉलीवुड स्टार्स पर तो तंज कसते ही हैं साथ ही कई बार ऐसी बात भी कह जाते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। केआरके ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। कमाल आर खान ने एक बार फिर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम लिया है और कहा है कि अगर मेरे साथ सुशांत सिह राजपूत जैसा कुछ हो तो मुंबई पुलिस मेरा यूट्यूब चैनल खोलकर देख लें।

केआरके अपने ट्वीट में क्या लिखा

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुझे बॉलीवुड वालों ने चारों तरफ से घेर लिया है। वो मुझे सुशांत सिंह राजपूत जैसा कुछ भी नहीं करने दे रहे हैं। इसलिए अगर मेरे साथ कुछ होता है। तो मुंबई पुलिस जिम्मेदार लोगों के नाम जानने के लिए मेरा यूट्यूब चैनल खोलकर देख सकते हैं। मैंने वहां पर एक प्राइवेट वीडियो शेयर किया हुआ है।’

कमाल खान के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

कमाल राशिद खान के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। पुलिस ने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हम आपको फॉलो कर रहे हैं। कृपया आप अपना नंबर इनबॉक्स कर दें।’ इसी के साथ केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। देव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप को कुछ नहीं होगा। बॉलीवुड वाले आपका कुछ नहीं कर सकते।’ चिराग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप अपना वीडियो अभी रिलीज कर दो, ताकि लोगों को भी पता कि कौन है जो आपको परेशान कर रहे है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सुशांत के नाम पर कब तक अपनी रोटी सेंकते रहोगे।’

केआरके पहले भी कर चुके हैं इस तरह के ट्वीट

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमाल राशिद खान ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर ट्वीट किया है। इससे पहले भी अभिनेता ने सुशांका जिक्र करते हुए लिखा था कि ‘अगर मुझे धमकाया जा रहा है तो फिर सुशांत सिंह को भी धमकाया गया होगा! अगर मुझे मारने की कोशिश की जा रही है तो फिर शायद सुशांत को भी मारा गया होगा।’