बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी फिल्म देशद्रोही को बैन करने के लिए राहुल को उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। अब जब इस ट्वीट पर राहुल की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो केआरके ने उन्हें एक सलाह दे डाली।

केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ” प्रिय राहुल गांधी, अगर आप मेरी फिल्म देशद्रोही पर प्रतिबंध लगाने के लिए माफी नहीं मांग रहे हैं तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर आप राजनीति में बने रहना चाहते हैं तो आपको जी-23 नेताओं को तुरंत निलंबित करना होगा।” उनके इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तनमय नाम के यूजर ने लिखा,”इतनी हिम्मत कहां है इनमें।” वहीं डाकू रोल्फ जगिरा नाम के यूजर ने लिखा, ”हम हॉलीवुड पर भी मुकदमा करेंगे! देशद्रोही फिल्म को ऑस्कर नहीं देने के लिए।” केआरके के ट्वीट पर लोगों ने उन्हीं की चुटकी लेना शुरू कर दिया है।

बता दें कि इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ”ये अपना नया हिन्दुस्तान है, जहां अब इंसानों की बात नहीं होती! इन्साफ की बात भी नहीं होती! सिर्फ हिंदू और मुसलमानों की बात होती है।” जिसपर लोगों ने उन्हीं पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

हरीत जोशी ने लिखा, ”यह हिंदुस्तान भी पुराना है और मुघलों और उनकी औलादों का आक्रमण आतंक भी पुराना है, नया है, तो हिन्दूओं से छुपाया हुआ इतिहास। इतिहास गवाह हैं, हिन्दू ने किसी भी देश मे जाकर ना मस्जिद तोड़ी ना किसी को कनवर्ट किया।”

दिलावर राणा ने लिखा, ”हमेशा से ही कभी जात के नाम पर, कभी धर्म और कभी राज्य के नाम पर। तो ज्यादा ज्ञान मत दो हिंदु-मुसलमान पर। जब पाकिस्तान बना था,तब ज्ञान देना चाहिए था।”

ऋषि भट्टाचार्य ने लिखा, ”सच कहा आपने, जिस रास्ते देश चल रहा है,वहां आगे बस अंधेरा है। भारत जैसे विविधता वाले देश में, मानवता और सभी संस्कृतियों के प्रति सम्मान, चाहे वे हमारी मान्यताओं से कितने भी भिन्न क्यों न हों, समय की आवश्यकता है। वरना हम एक असफल राज्य बनने के लिए बाध्य हैं।”